लखनऊ के माल इलाके में एक कैटर्स कर्मचारी को रिश्तेदार ने धोखे से साथ ले जाकर सल्फास खिलाकर हत्या कर दी। युवक का शव शनिवार सुबह अमलौली गांव के खेत में पड़ा मिला। पास में बाइक, उल्टी के निशान और उतरी पैंट हालात की भयावह तस्वीर बयां कर रहे थे। मरने से पहले युवक ने छोटे भाई को फोन कर आरोपी का नाम लेते हुए कहा था कि उसे जहर खिलाया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शाम को घर से निकला, देर रात तक लापता रहा राजगढ़ मजरा शंकरपुर निवासी किसान श्रीप्रकाश के बेटे महेंद्र गुप्ता उर्फ छोटू (35) कैटर्स का काम करता था। भाई सर्वेस के मुताबिक महेंद्र शुक्रवार दोपहर पकरा बाजार जाने की बात कहकर निकला था। करीब 4:30 बजे महेंद्र ने छोटे भाई धीरज को फोन कर रोते हुए बताया कि शुभम और उसके चार साथियों ने धोखे से बुलाकर मुझे सल्फास खिला दिया… पानी भी पिला दिया है। सूचना मिलते ही परिवारजन, ग्रामीण और पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंचे, लेकिन महेंद्र वहां नहीं मिला। रातभर खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगा। सुबह खेत में पड़ा मिला शव, पैंट उतरी, चोटों के निशान शनिवार सुबह अमलौली गांव में एक खेत में ग्रामीणों ने शव देखा। पास ही उल्टी पड़ी थी और पैंट उतरी हुई थी। शरीर पर संघर्ष व चोट के निशान थे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि शुभम, जो महेंद्र के जीजा का चचेरा भाई है, उसी की कैटर्स कंपनी में चाट-चाउमीन बनाता था। कुछ समय से रुपयों को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। आरोप है कि शुक्रवार को शुभम महेंद्र को बाजार से अपने साथ ले गया और रास्ते में चार साथियों को भी बुला लिया। सभी ने मिलकर महेंद्र को बंधक बनाकर खेत में सल्फास खिलाया। फोन लोकेशन पता चलने पर बदल दी जगह महेंद्र ने फोन पर धीरज को बताया था कि वह रानीपारा पुलिया के पास है। परिजनों का आरोप है कि फोन किए जाने का पता चलते ही शुभम और उसके साथी उसे वहां से हटाकर अमलौली के खेत में फेंककर भाग निकले। महेंद्र के परिवार में पिता के अलावा तीन भाई सर्वेश, सोनू और धीरज रहते हैं। पत्नी काजल और तीन बेटे यश (12), हार्दिक (10) और दुग्गा (6) का रो-रोकर बुरा हाल है। काजल बेसुध हो गई। पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई एसीपी मलिहाबाद सुजीत दुबे ने बताया कि सर्वेश की तहरीर पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मौके से मिले साक्ष्य और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। वहीं जहर के चलते विसरा सुरक्षित किया गया है। —————– खबर यह है… दोस्तों ने जहर पिला दिया, भाई आ जाओ:लखनऊ के बाग में मिला कैटर्स का शव, सिर और कपड़े फटे; आखिरी कॉल रिकार्ड हुई लखनऊ के माल थाना क्षेत्र स्थित एक बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला। उसके सिर पर चोट के निशान थे। कपड़े फटे थे। सुबह टहलने निकले लोगों की नजर शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान गांव के ही कैटर्स महेंद्र गुप्ता (35) के रूप में हुई। वह दो दिन से लापता था। (पूरी खबर पढ़िए)
https://ift.tt/dVjOHQE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply