मुरादाबाद की सपा सांसद रुचिवीरा ने SIR प्रक्रिया को लेकर एक ज्ञापन मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह को सौंपा है। समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची रुचिवीरा ने कहा कि SIR प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अब सिर्फ एक सप्ताह बाकी बचा है। जबकि अभी तमाम वोटर्स छूट गए हैं। इसलिए इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए वक्त को तीन महीने और बढ़ा दिया जाना चाहिए।
डीएम अनुज सिंह को ज्ञापन सौंपने के बाद रुचिवीरा ने कहा कि उन्हें आशंका है कि SIR की आड़ में उन विधानसभा सीटों पर सपा के वोटों को काटा जा रहा है, जहां 2024 में सपा जीती थी। रुचिवीरा ने कहा कि वो 2024 के चुनाव में मुरादाबाद की सभी विधानसभा सीटों पर जीती थीं। मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजकर सपा सांसद ने कहा है कि, SIR प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अभी सिर्फ एक सप्ताह बचा है। जबकि काफी काम अभी रह गया है। इस अवधि को तीन महीने के लिए कम से कम बढ़ा दिया जाए। सपा सांसद ने कहा, SIR जटिल प्रक्रिया है। सपा सांसद बोलीं- मेरे पास क्षेत्र से जगह-जगह से फोन आ रहे हैं। लोगों की तमाम शिकायतें हैं। ये बीएलओ का काम है कि वो फार्म भरें। क्योंकि साक्षरता कम है कई लोग स्वयं फार्म नहीं भर सकते हैं।
सांसद ने कहा कि बीएलओ को लेकर तमाम शिकायतें सामने आ रही हैं। बीएलओ या तो आ ही नहीं रहे हैं। या भी पहुंच भी रहे तो एक ही जगह पर पूरे मोहल्ले के फार्म देकर आ जा रहे हैं। जबकि बीएलओ को घर-घर जाकर फार्म भरकर देना चाहिए। सांसद ने कहा कि, बहुत ही कम प्रतिशत वोट का बना है। एक सप्ताह में बाकी कार्य होना असंभव है। सपा सांसद ने कहा कि, कोई भी वोट से वंचित न किया जाए। बीएलओ कहीं सुस्त काम कर रहे हैं तो कहीं आते ही नहीं। ऐसे बीएलओ बदलें या फिर उनके साथ सपोर्टर लगाए जाएं। सपा सांसद ने कहा कि, हमें आशंका है कि जहां सपा के कैंडिडेट 2024 में सपा ने जीता है उन विधानसभाओं को टारगेट किया जा रहा है। मुरादाबाद में सपा ने 2024 में जो आम चुनाव हुए हैं उसमें पांचों सीटें सपा ने जीती हैं मुरादाबाद की।
https://ift.tt/2uSyQpg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply