महाराजगंज जेल में बंद भू माफिया गजेंद्र सिंह नेगी और उसके भाइयों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। नेगी और उसके भाइयों के खिलाफ रावतपुर पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है। नेगी ने फ्लैट देने के नाम पर रावतपुर निवासी अधिवक्ता बृजेश कुमार सिंह से 19 लाख रुपए हड़प लिए। फ्लैट या पैसा वापस मांगने पर भू माफिया ने भाइयों के साथ मिलकर अधिवक्ता के साथ गेस्ट हाउस में मारपीट की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वर्ष 2016 में 25 लाख में फ्लैट देने की बात कही थी रावतपुर मथुरा नगर निवासी अधिवक्ता बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक वह गजेंद्र सिंह नेगी को करीब पंद्रह वर्ष पहले से पहले जानते है जब वह काकादेव में कोचिंग क्लासेस चलाता था। नेगी ने वर्ष 2016 में गेस्ट हाउस के पास जमीन दिखाकर 25 लाख रूपए में फ्लैट देने की बात कही। उन्होंने चाचा कृष्णेंद्र सिंह द्वारा चेक के जरिए से 7 लाख रूपए एडवांस दे दिया और एक लाख रूपए नकद दिया। इसके बाद नेगी बोला कि जल्दी और पैसों का इंतजाम करो तो उन्होंने मित्र रविकांत बाजपेई से 6 लाख रूपए उधार लेकर दिए। कुछ दिन बाद नेगी के कहने पर उन्होंने पांच लाख रुपए भाई शिवचरण को गेस्ट हाउस में दिए। 19 लाख रुपए देने के बाद जब उन्होंने फ्लैट देने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा। सख्ती दिखाने पर भू माफिया नेगी ने गेस्ट हाउस में बुलाकर हिसाब करने की कहा । 18 अप्रैल 2025 को अधिवक्ता बृजेश कुमार सिंह गेस्ट हाउस पहुंचे तो वहां गजेंद्र सिंह नेगी अपने भाई शिवचरण नेगी और सुमित नेगी के साथ बैठा था। नेगी पर दर्ज हैं 10 मुकदमे जहां पर भूमाफिया ने सीसीटीवी कैमरे बंद कराए और भाइयों के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा और पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने थाने में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि अब नेगी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो तहरीर दी है। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि हाल ही में नेगी के खिलाफ दस मुकदमे दर्ज किए गए है।आरोपी जेल में है, इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
https://ift.tt/vQywKZh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply