रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के ताला गाँव में सोमवार दोपहर एक सड़क हादसा हो गया। लालगंज बछरावां संपर्क मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी साइकिल सवार माँ-बेटी को तेज रफ्तार सरकारी बस ने कुचल दिया। इस हादसे में माँ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बेटी ने बछरावां सीएचसी में दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने तुरंत बस को रोककर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, नया पुरवा मजरे बरदर निवासी बिट्टो देवी (40) अपनी बेटी शिवानी (16) के साथ गेहूँ बेचने के लिए ताला गाँव आई थीं। वे व्यापारी की दुकान से लगभग सौ मीटर आगे ताला बाजार के पास किसी काम से सड़क किनारे रुक गई थीं। तभी बछरावां की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बिट्टो देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल शिवानी को एम्बुलेंस से बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शवों को कब्जे में लिया और बस चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतका के गाँव में मातम पसर गया। बताया गया कि बिट्टो के पति दिनेश कुमार एक दिन पहले ही मजदूरी के लिए भट्ठे पर गए थे। उनका इकलौता बेटा भी घटना से एक दिन पहले ननिहाल गया था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और कहा है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/oxNhnOG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply