रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के थुलेड़ी गांव में जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो भ्ज्ञी सामने आया है। इस वीडियो में लाठी-डंडों से लैस कुछ लोगों द्वारा दिनदहाड़े एक दंपती और एक महिला को बेरहमी से पीटा जा रहा है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि यह घटना थुलेड़ी गांव की है। पीड़ित परिवार में परवेज, उनकी पत्नी, बच्चे और बहन जुबैदा शामिल हैं, जो मुंबई में रहकर अपना व्यवसाय करते हैं। गांव में उनकी पैतृक भूमि पर उन्होंने धीरे-धीरे पैसे जोड़कर एक मकान बनवाया था। दो-तीन दिन पहले जब पीड़ित परिवार मुंबई से अपने गांव थुलेड़ी लौटा, तो उन्हें पता चला कि उनके रिश्तेदार नईम पुत्र मुकीम (बहनोई) और अलीम पुत्र नईम (भांजा) ने उनके मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है। परवेज ने जब उनसे अपने मकान में रहने की जगह मांगी, तो आरोपी आक्रोशित हो गए और उसी दिन से विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुरुवार दोपहर आरोपी नईम और अलीम ने अपने परिवार के साथ मिलकर लाठी-डंडों से परवेज, उनकी पत्नी और बहन जुबैदा की जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद किसी ग्रामीण ने इस पूरी वारदात को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और बाद में इसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना का वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/DIFYSj0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply