रायबरेली में देर रात एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव के पास लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हुई। बस लखनऊ से झारखंड और छत्तीसगढ़ जा रही थी। बस में सवार यात्रियों ने आरोप लगाया है कि चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय वही स्थानी लोगों के मुताबिक बताया जा रहा कि बस में कुल मिलाकर 15 लोग सवार थे। जिनमें से घटना के बाद छह लोग घायल हुए हैं जिनको तत्काल हम लोगों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हरचंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायल यात्रियों को रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस पूरे मामले को लेकर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि बस पलटने की घटना के बाद 6 लोगों को इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में लाया गया था जिसमें चार लोगों को मामूली चोटे आई थी जिनका इलाज करने के बाद उनका घर भेज दिया गया वहीं दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है जिनका इलाज अभी रायबरेली के जिला अस्पताल में चल रहा है।
https://ift.tt/BaZxHb8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply