रायबरेली के एक टेंट व्यवसायी का भाई प्रतापगढ़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। मौके से उसकी कार और मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे मामले की गंभीरता बढ़ गई है। लापता व्यक्ति की पहचान रायबरेली जिले के टेंट व्यवसायी संतोष जायसवाल के भाई सुनील जायसवाल के रूप में हुई है। सुनील व्यवसाय से जुड़े लेनदेन और बुकिंग का काम संभालते हैं। बुधवार को वह लालगंज कोतवाली क्षेत्र के भटनी इलाके में टेंट बुकिंग के सिलसिले में पहुंचे थे, जिसके बाद वह कार से संग्रामगढ़ की ओर निकले। देखें, 5 तस्वीरें… रास्ते में सुनील ने अपने भाई संतोष को फोन पर बताया कि कुछ संदिग्ध लोग उसका पीछा कर रहे हैं और उसे किसी अनहोनी की आशंका है। इस बातचीत के कुछ देर बाद ही उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। घबराए संतोष ने तुरंत लालगंज और संग्रामगढ़ पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई और संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाभन की बखरी गांव के पास से सुनील की कार और मोबाइल फोन बरामद किया। कार के भीतर एक डायरी भी मिली है, जिसमें पचास हजार रुपये एडवांस देने का उल्लेख है। इससे मामले में आर्थिक विवाद की आशंका गहरा गई है। फिलहाल, दो थानों की पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच और सुनील की तलाश में जुटी है। परिवार ने सुनील के अपहरण की आशंका जताई है, जबकि पुलिस इसे संदिग्ध मामला मानते हुए लेनदेन से जुड़ा विवाद मान रही है। लालगंज कोतवाल आलोक कुमार ने बताया कि घटना संग्रामगढ़ क्षेत्र की प्रतीत हो रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है और लेनदेन से जुड़े विवाद की ओर इशारा करता है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस मामले का राजफाश किया जाएगा।
https://ift.tt/RikWg8c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply