राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह से पहले राम नगरी अयोध्या शनिवार की रात आस्था और रोशनी से नहाई दिखाई दी। रात 9 बजे हुए भव्य लेजर शो से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर से आसमान की ओर जाती रंग-बिरंगी किरणों ने ऐसा दृश्य बनाया कि हजारों भक्त मंत्रमुग्ध होकर देखते रह गए। लेजर रोशनी के साथ मंदिर की नक्काशी, शिखर और गर्भगृह का बाहरी हिस्सा अद्भुत आभा से चमक उठा। लेजर शो के आयोजन से ठीक पहले दिनभर मंदिर में तैयारियों का दौर जारी रहा।इस बड़े कार्यक्रम की तैयारियां पूरी होने के बाद एक रिहर्सल की गई, जिससे भक्तों के लिए एक अद्भुत नजारा बन गया। गेट नंबर 3 और 11 को कारीगरों द्वारा राम नाम के फूलों से सजाया जा रहा है। श्रीराम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह के दूसरे दिन भी विधि विधान से पूजन किया गया। एक हजार तुलसी पत्र से भगवान श्री राम का सहस्त्र नाम का पाठ हुआ। आचार्यों ने पहले दिन की भांति ही गणपति पूजन, पंचांग पूजन, षोडष मातृका पूजन के बाद मंडप प्रवेश पूजन कराया। तीन तस्वीरें देखिए…. इसके बाद योगिनी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, वास्तु पूजन, नवग्रह पूजन, और प्रधान मंडल के रूप में रामभद्र मंडल व अन्य मंडलों का आवाहन पूजन हुआ। यजमान डॉ. अनिल मिश्र व अन्य यजमानों ने धर्मपत्नी समेत पूजन किया। इस अवसर पर मुख्य आचार्य चंद्रभान शर्मा, उपाचार्य रविंद्र पैठणे, यज्ञ के ब्रह्मा व आचार्य पंकज शर्मा ने पूजन संपन्न कराया। पूजन व्यवस्था प्रमुख आचार्य इंद्रदेव मिश्र व आचार्य पंकज कौशिक की देखरेख में समस्त अनुष्ठान संपन्न संपन्न हुआ। ——————- ये खबर भी पढ़ें… अयोध्या में राममंदिर पर लगने वाली ध्वजा कैसी:पैराशूट कपड़े से बनी, तेज आंधी का असर नहीं; ॐ के साथ होगा कोविदार वृक्ष अयोध्या में 25 नवंबर को राम मंदिर के मुख्य शिखर पर 11.58 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच भव्य ध्वजारोहण होगा। PM नरेंद्र मोदी बटन दबाकर ध्वज फहराएंगे। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ध्वज केसरिया रंग का होगा, जिस पर सूर्य का चिह्न अंकित रहेगा। सूर्य के मध्य में ‘ॐ’ लिखा होगा। साथ में कोविदार वृक्ष का चित्र भी होगा। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/vlht37k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply