रामपुर में स्कूल बस ने दो सगी बहनों को रौंद दिया। बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी को भी चोटें आई हैं। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। CCTV में देखा जा सकता है कि दोनों बच्चियां स्कूल बस से उतरीं। फिर सड़क पार करने लगे। इस दौरान बस मुड़ रही थी। दोनों उसकी चपेट में आ गई। बस उनके ऊपर से गुजर गई। आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। तुरंत ही दोनों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने बड़ी बहन को मृत घोषित कर दिया। जबकि, छोटी बहन को मलहम-पट्टी करके डिस्चार्ज कर दिया। मामला बिलासपुर थाना के मोहल्ला भट्टी टोला का है। मोहल्ला भट्टी टोला के नूर सिटी कॉलोनी के रहने वाले वारदाना व्यापारी मोहम्मद आरिफ की दो बेटियां हैं- अनाबिया (7) और जन्नत (4)। दोनों मिल्टन एजुकेशनल एकेडमी, स्कूल में पढ़ती थीं। अनाबिया कक्षा एक की छात्रा थी, जबकि जन्नत एलकेजी में पढ़ती है। अब सिलसिलेवार तरीके से पूरी घटना समझिए… घर से 10 कदम की दूरी पर बस ने कुचला
गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्कूल की छुट्टी हुई। दोनों बहनें स्कूल बस से अपने घर से 10 कदम की दूरी पर मोड़ पर उतरीं। बस से उतरने के बाद दोनों बहनें हाथ पकड़कर घर जाने लगीं। इसी दौरान ड्राइवर ने बिना आगे देखे बस बढ़ा दी। दोनों बहनें बस की चपेट में आ गई। बस का पिछला पहिए अनाबिया के सिर पर चढ़ गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि जन्नत बस के बीच में आ गई, जिससे उसे हल्की चोटें आई। ड्राइवर बस छोड़कर फरार
हादसे के बाद बस चालक भाग निकला। बहनों की चीख-पुकार सुनकर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। परिजन दोनों बच्चियों को निजी अस्पताल लेकर गए। यहां पर अनाबिया की हालत गंभीर देखते हुए उसे उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित हायर सेंटर रेफर किया गया। वहां भी हालत में सुधार न होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया, लेकिन बरेली ले जाते समय अनाबिया ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई
अनाबिया के पिता आरिफ ने बताया कि बच्चे बस से उतरकर आगे की ओर आ रहे थे, तभी दोनों लड़कियां बस की चपेट में आ गईं। हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बच गई, जिसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है और हम किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते। बच्ची के दादा का रो-रो कर बुरा हाल
बच्ची के दादा सादिर मियां सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। अनाबिया के दादा जी रोते हुए कह रहे हैं कि मेरी अनाबिया कहां से आएगी। दादा समोसे ला दो, बूंदी ला दो। अब मुझसे कौन मंगाएगा। अल्लाह अब मेरी प्यारी बच्ची कहां से आएगी। यह कहते हुए वह बार-बार बदहवास हो जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में दर्दनाक हादसा रिकॉर्ड
वहीं, घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों बहने हाथ पकड़कर सड़क पार कर रही थीं। मोड़ पर बस मुड़ते हुए दोनों को कुचलते हुए निकल गई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि अभी घटना की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। ———————————————————– ये खबर भी पढ़ेंः- हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता की मौत:बुलंदशहर में द्वार-पूजा के समय चली गोली, बाजू चीरते हुए सीने के पार हुई बुलंदशहर में हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता की गोली लगने से मौत हो गई। द्वार-पूजा के दौरान दुल्हन का चचेरा भाई अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर कर रहा था। फायरिंग के दौरान पिस्टल से गोली फंस गई। बार-बार ट्रिगर दबाते वक्त अचानक से गोली चल गई। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/VEtpnDS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply