रामपुर के दढ़ियाल में मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर एक सड़क हादसे में पांचवीं कक्षा के छात्र गोपी की मौत हो गई। वह खेत से काम कर घर लौट रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला फत्तावाला निवासी मनिंदर का बेटा गोपी कक्षा 5 का छात्र था। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण वह खेत पर काम करने गया था। काम खत्म कर वह घर लौट रहा था। जैसे ही गोपी मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर कोसी पुल के पास पहुंचा, वह एक वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने चालक को भी हिरासत में ले लिया है। हादसे के बाद मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में शोक छा गया। रोते बिलखते परिजनों का बुरा हाल है। बताया जाता है कि छात्र गोपी की दो बहने ओर भाई है,गोपी की मौत के बाद भाई बहन बचे।
https://ift.tt/g2w1f9x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply