रामपुर में संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। चमरौआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनकरा में ‘हमारा गांव हमारा संविधान’ सभा का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। संविधान अपनाने की 76वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनकरा स्थित पंचायत लर्निंग सेंटर में प्रस्तावना के पाठ के बाद राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव व प्रवक्ता काशिफ खां ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। काशिफ खां ने जानकारी दी कि संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर 26 नवंबर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा पूरे देश में संविधान दिवस मनाया गया। तब से प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को यह दिवस मनाया जा रहा है। इससे पहले इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में जाना जाता था। संविधान सभा ने 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में भारत के संविधान को तैयार कर 26 नवंबर 1949 को राष्ट्र को समर्पित किया था। उन्होंने कहा कि यह दिन संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों तथा अवधारणाओं पर अमल करने का संकल्प लेने का अवसर है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सना काशिफ, ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद उमर फ़ारूक़, हरि राम, सलीम अल्वी, रामकिशोर, शहजान खां, गुलाम साबिर, सरदार जगदीश सिंह, ताहिर अली, सुमन वाल्मीकि, अजय कुमार, अनवार अल्वी और सोनू कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/iOnlbLR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply