रामपुर फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने अपनी जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में साइबर क्राइम इंस्पेक्टर आसाराम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दवा व्यापार से जुड़े सदस्यों को बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क रहने और डिजिटल सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इंस्पेक्टर आसाराम ने ऑनलाइन भुगतान, फिशिंग कॉल, वॉट्सऐप फ्रॉड और डेटा सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने सदस्यों को इन खतरों से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी। बैठक के दौरान, जिला औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार के सफल तीन वर्ष पूरे होने पर संगठन की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों और पदाधिकारियों ने उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों, सहयोग और पारदर्शिता की सराहना की। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारी, दवा व्यवसायी और अन्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
https://ift.tt/tHVOFx4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply