बाराबंकी के रामनगर-फतेहपुर सड़क मार्ग पर स्थित रेलवे पुल का शुक्रवार दोपहर रेलवे विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने विस्तृत निरीक्षण किया। यह निरीक्षण हाल ही में इसी पुल से एक डंपर के रेलवे ट्रैक पर गिरने की घटना के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर किया गया। टीम ने पुल की संरचना और सुरक्षा मानकों की जांच की। निरीक्षण के दौरान रेलवे टीम और विभागीय कर्मचारियों ने पुल की मौजूदा स्थिति, मजबूती, उम्र और डिजाइन का बारीकी से परीक्षण किया। टीम ने पुल की चौड़ाई और लंबाई की माप ली तथा तस्वीरें भी खींचीं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मौजूदा पुल की चौड़ाई बढ़ते यातायात दबाव के लिए पर्याप्त नहीं है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। 4 तस्वीरें देखिए… रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पुल की सीमित क्षमता को देखते हुए इसके ठीक बगल में एक नए रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। यह नया ब्रिज पुराने पुल से अधिक चौड़ा और लंबा होगा, जिससे सभी प्रकार के वाहनों का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सकेगा और दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पुल के मध्य हिस्से की विशेष माप ली और आवश्यक बिंदुओं को दर्ज किया। टीम ने बताया कि यह प्रारंभिक निरीक्षण है। सभी तकनीकी पहलुओं को शामिल करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर नए ओवरब्रिज की निर्धारित चौड़ाई और लंबाई तय की जाएगी। अधिकारियों ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए निर्माण योजना पर जल्द अंतिम निर्णय लेने की बात कही।
https://ift.tt/tleX6wR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply