लखनऊ में कुंडा से विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ शिकायत हुई है। शिकायत भानवी की मां मंजुला सिंह ने की है। उन्होंने भानवी और अपने मैनेजर राजेश प्रताप सिंह पर फर्जी किराएनामे से 70 दुकानों का किराया और सिक्योरिटी डिपॉजिट वसूलने का आरोप लगाया। पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मामले की जांच की जा रही। मां का आरोप- सिक्योरिटी डिपॉजिट वाले पन्ने पर भी मेरे हस्ताक्षर नहीं
मंजुला सिंह का आरोप है- राजेश प्रताप सिंह कई साल से मेरा मैनेजर था। इसी दौरान उसने मेरे नाम पर एक झूठा किरायानामा तैयार किया। इससे पहले न तो मेरी इजाजत ली गई और न ही उस पर मेरे हस्ताक्षर हैं। सिक्योरिटी डिपॉजिट वाले पन्ने पर भी मेरे हस्ताक्षर नहीं हैं। इसके बावजूद राजेश ने उसे वैध दस्तावेज की तरह इस्तेमाल किया। फर्जीवाड़े और अवैध वसूली से जुड़े कई रिकॉर्ड मौजूद
मंजुला सिंह का कहना है- इस फर्जीवाड़े के बारे में पता चलने के बाद मैंने राजेश प्रताप को घर बुलाकर बात की। इस पर वह अपनी गलती मानते हुए माफी मांगने लगा। राजेश ने स्वीकार किया कि उसने यह पूरा काम मेरी बेटी भानवी सिंह के निर्देश पर किया था। राजेश ने अपना मोबाइल फोन भी मुझे दिया है। जिसमें फर्जीवाड़े और अवैध वसूली से जुड़े कई रिकॉर्ड और चैट मौजूद हैं। मां ने मैनेजर का मोबाइल पुलिस को सौंपा
मंजुला सिंह ने राजेश का मोबाइल पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपा है। इसे सील कर जांच में शामिल करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानों का किराया और सिक्योरिटी डिपॉजिट की वसूली मैनेजर ने की। अब इसकी जिम्मेदारी मुझ पर थोपने की कोशिश की जा रही। मंजुला सिंह ने हजरतगंज पुलिस से भानवी सिंह और राजेश प्रताप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। ——————- यह खबर भी पढ़िए… ‘चीन सबके लिए खतरा, उसके नेताओं में कॉमन सेंस नहीं’:लखनऊ में तिब्बत के राष्ट्रपति बोले- अमेरिका, भारत को टारगेट कर रहा ‘चीन के नेताओं के पास में कॉमन सेंस नहीं है। वे तानाशाह प्रवृत्ति के लोग हैं। चीन, भारत और तिब्बत के साथ में पूरी दुनिया के लिए खतरा है। यह बात दुनिया अब समझने लगी है। चीन ने 75 साल पहले हमारे देश पर कब्जा कर लिया था। हम रिफ्यूजी हो गए। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/JzoxEGy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply