मुरादाबाद के राजकीय हाई स्कूल हुसैनपुर छिरावली में सोमवार को विद्यालय स्तरीय करियर मेले का आयोजन किया गया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य बलवीर सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट के प्रधानाचार्य रघुपति देव और ब्रजबाला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि शतानंद शर्मा ने छात्रों के सर्वांगीण विकास में करियर मेले के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह मेला विद्यार्थियों को उनके भविष्य की दिशा तय करने में सहायक है। विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में सफलता के लिए नियमितता, अध्ययन की आदत और लक्ष्य निर्धारण को महत्वपूर्ण बताया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य और जनपद नोडल करियर कार्यक्रम प्रभारी बबिता मेहरोत्रा ने करियर हब की उपयोगिता तथा मेले की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने विद्यालय में स्थापित करियर हब का भी उद्घाटन किया। मेले में विद्यार्थियों ने अपने सपनों के अनुरूप विभिन्न करियर से संबंधित स्टॉल लगाए। उन्होंने संबंधित वेशभूषा में स्वयं को प्रस्तुत किया। पुलिस विभाग, बैंक, चिकित्सा विभाग, प्रशासनिक सेवाएं, पॉलिटेक्निक, ब्यूटीशियन और अधिवक्ता सहित कई क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों को करियर संबंधी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में भूतपूर्व विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने अपनी सफलता की यात्रा साझा कर छात्रों का उत्साह बढ़ाया। पंख डायरी, करियर स्टॉल और करियर टीएलएम जैसी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मेले में अभिभावकों की भी सक्रिय भागीदारी देखी गई। नियमित रूप से विद्यालय आने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन लोकेश कुमार ने किया। गौरव, रवि कुमार, अनिल, लवली, सिदरा नूरे शिफा, उदिति, दरक्षा, अलीशा, अर्शी, मुस्कान, राधिका, वंशिका, रोशन, शिवा, यश, आदित्य, मनीष, मायशा और रोमा सहित कई विद्यार्थियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया।
https://ift.tt/mSEDLu8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply