रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गहदेवा गांव में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने बड़े भाई के साथ साइकिल पर सड़क किनारे बैठा था, तभी मिट्टी से भरे एक ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान गहदेवा गांव निवासी प्रेमशंकर के छह वर्षीय पुत्र किशन के रूप में हुई है। टक्कर के बाद परिजन किशन को तुरंत ककवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रेमशंकर ने बताया कि उनके तीन बेटे और दो बेटियां हैं। किशन दूसरे नंबर का बेटा था, जबकि उसका बड़ा भाई सुमित बाल-बाल बच गया। यह ट्रैक्टर ककवन निवासी बाबू कुशवाहा का बताया जा रहा है, जो मिट्टी खनन कर ककवन से गहदेवा गांव में डालने जा रहा था। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर 112 पीआरवी और तिश्ती पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चौकी भिजवा दिया है और मृतक बच्चे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और फरार चालक की तलाश जारी है। ग्रामीणों ने चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
https://ift.tt/rEglzbV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply