रविदास घाट के सामने क्रूज पर आज बड़ी मॉकड्रिल होगी। इसमें आतंकी हमले जैसी स्थिति को परखा जाएगा। टीमें घायलों को बचाने और आतंकियों को पकड़ने का अभ्यास करेंगी। एनएसजी कमांडो, एनडीआरएफ, जल पुलिस और सिविल पुलिस इसमें शामिल होंगी। कमांडो उड़ते हेलिकॉप्टर से क्रूज पर उतरेंगे। पूरे क्षेत्र की सुरक्षा जांच भी की जाएगी। एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) की निगरानी में होने वाली इस हाई-लेवल मॉकड्रिल में एनडीआरएफ, जल पुलिस और सिविल पुलिस की टीमें शामिल रहेंगी। गुरुवार को ही सभी एजेंसियों ने अभ्यास शुरू कर दिया था। भेलूपुर सर्किल के थानों की टीमें रविदास घाट पर तैनात रहीं, जबकि गंगा में एनडीआरएफ की एम्बुलेंस और जल पुलिस की बोट मौजूद थीं। एनएसजी कमांडो क्रूज पर तैनात रहे और हेलिकॉप्टर से पूरे क्षेत्र का एरियल सर्वे किया गया। शुक्रवार सुबह 8 से 11 बजे तक होने वाले अभ्यास में एनएसजी कमांडो उड़ते हुए हेलिकॉप्टर से सीधे क्रूज की छत पर उतरेंगे। उल्लेखनीय है कि तीन अक्टूबर को कैंट स्टेशन, रोडवेज, संकट मोचन और विश्वनाथ धाम सहित कई स्थानों पर इसी अभियान के तहत मॉकड्रिल की गई थी। उसी क्रम में रविदास घाट की मॉकड्रिल बारिश के कारण स्थगित हुई थी, जिसे अब शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है।
https://ift.tt/QqDo9fe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply