योगी सरकार ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है। DM अविनाश सिंह और SSP अनुराग आर्य ने आज अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर पूरे जिले में अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान शुरू करने के निर्देश दिए। बिना दस्तावेज वाले हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखी जाएगी… झुग्गी-झोपड़ी, भट्टों, रेलवे स्टेशन और होटलों में रह रहे लोगों का भी सत्यापन होगा। जो भी अवैध विदेशी पकड़े जाएंगे… उन्हें डिटेंशन सेंटर भेजकर पूरी जांच के बाद उनके मूल देश लौटाया जाएगा। योगी सरकार का साफ संदेश-राष्ट्रीय सुरक्षा पर जीरो टॉलरेंस… अवैध घुसपैठ अब नहीं बचेगी!” प्रदेश सरकार का बड़ा अभियान, हर जिले में होगी कार्रवाई
बैठक में बताया गया कि प्रदेश सरकार ने रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया है। इसी सिलसिले में जिले के सभी अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गई। पहले चरण में डिटेंशन सेंटर के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए गए। सभी विभागों को तत्काल उपयुक्त स्थानों की सूची देने को कहा गया। सत्यापन के बाद डिटेंशन सेंटर में रखे जाएंगे संदिग्ध
चिह्नित विदेशी नागरिकों की सूची मंडलायुक्त और आईजी को जांच के लिए भेजी जाएगी। हर जिले में अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे, जहां सत्यापन पूरा होने तक ऐसे लोगों को रखा जाएगा। CM के निर्देश: अवैध आप्रवासन पर जीरो टॉलरेंस
डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश साफ़ हैं- कानून-व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सामंजस्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं होगी। जिले में ऐसे हर व्यक्ति की जांच होगी जो देश की सीमा पार कर आया है और जिसके पास भारतीय नागरिकता के दस्तावेज नहीं हैं। सत्यापन के बाद निर्धारित प्रक्रिया के तहत उन्हें मूल देश वापस भेजा जाएगा। SSP बोले-बिना दस्तावेज वाले विदेशी, सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि अवैध विदेशी नागरिक गंभीर सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकते हैं। रोहिंग्या-बांग्लादेशी ही नहीं, अन्य विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की भी गहन जांच की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिनके पते पश्चिम बंगाल या बिहार के बताए जा रहे हैं, उनकी कड़ी वेरीफिकेशन हो। इन अफसरों की मौजूदगी में हुआ पूरा प्लान तैयार
बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम वित्त संतोष कुमार सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान, एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम, सभी एसडीएम, सीओ, बीडीओ और नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/W2JtyF5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply