सीएम योगी के आवास पर सरकार, संगठन और संघ की बड़ी बैठक जारी है। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार शामिल हैं। इनके अलावा यूपी पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र कुमार, पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद हैं। संघ और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का एक साथ लखनऊ आना काफी अहम है। 2027 के पहले उत्तर प्रदेश में हर स्तर पर एकजुटता और मजबूत तैयारी का ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। दोनों डिप्टी सीएम से संघ नेताओं की अलग से मुलाकात होनी है। सुबह ही लखनऊ आ गए थे अरुण कुमार और बीएल संतोष
अरुण कुमार और बीएल संतोष सोमवार सुबह लखनऊ आ गए थे। दोनों वरिष्ठ नेताओं का यह दौरा 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। अरुण कुमार ने सुबह ही संघ के पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के क्षेत्र प्रचारकों के साथ बंद कमरे में बैठक की है। इस बैठक में दोनों क्षेत्रों में संघ के कामों की वर्तमान स्थिति, स्वयंसेवकों की सक्रियता, शाखाओं के विस्तार और सामाजिक समरसता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव के बाद बदले सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य में संघ की आगे की रणनीति पर भी मंथन किया गया। सूत्रों का कहना है कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक से भी अलग-अलग या एक साथ मुलाकात करने की संभावना है। सरकार और संगठन के बीच चल रहे कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ कुछ नीतिगत और प्रशासनिक मुद्दों पर भी मंथन हो सकता है। योगी ने बैठक से पहले कई नेताओं से मुलाकात की सीएम योगी ने बैठक से पहले आज लखनऊ में अपने आवास पर कई नेताओं से मुलाकात की। इनमें भाजपा विधायक, एमएलसी, राज्य मंत्री, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों से मुलाकात की। महराजगंज के पनियरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, एमएलसी रविशंकर सिंह ‘पप्पू’, भाजपा नेता विवेक सिंह, उत्कर्ष सिंह, एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी, राज्यमंत्री केपी मलिक, पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत, श्रावस्ती के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देव प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यु सिंह जी, रामराज राव से सीएम योगी ने अपने आवास पर मुलाकात की है। खबर अपडेट हो रही है…
https://ift.tt/q5XYMCJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply