यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर रविवार देर रात परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची के अनुसार इस बार शहर में 117 केंद्रों पर यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा होगी। हालांकि इस सूची में शिकायतों को लेकर सोमवार को स्कूल संचालक डीआईओएस कार्यालय में शिकायतों को लेकर आने लगे हैं। किसी स्कूल का सेंटर 30 किमी दूर बना दिया गया तो किसी स्कूल को छात्र क्षमता से ज्यादा परीक्षार्थियों का केंद्र बना दिया गया है। हालांकि जारी सूची में चार दिसंबर तक आपत्तियों को लिया जाएगा, जिसके बाद जिला स्तरीय कमेटी द्वारा समीक्षा कर केंद्र परिवर्तन पर विचार करेगी व बोर्ड को रिपोर्ट भेजेगी। इन स्कूलों की आई शिकायतें
बोर्ड की ओर से जारी अनंतिम परीक्षा केंद्रों की सूची में शंकरबख्स इंटर कालेज, पाली के बच्चों के लिए परीक्षा केंद्र 30 किमी दूर एबी विद्यालय इंटर कालेज मालरोड में बनाया गया है। छात्रों के आने की शिकायत को लेकर प्रिंसिपल ने डीआईओएस कार्यालय में शिकायत सौंपी है। इसके अलावा बीएनएसडी इंटर कालेज, चुन्नीगंज में 2100 और हलीम मुस्लिम इंटर कालेज में 1800 और खालसा गर्ल्स इंटर कालेज, गोविंद नगर में दो हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों को केंद्र बना दिया गया है। 30 दिसंबर तक पूरी होगी प्रक्रिया
जेडी माध्यमिक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कानपुर मंडल के अंतर्गत छह जिलों में चार दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हें। इसके बाद जनपदीय समिति आपत्तियों पर संज्ञान लेकर केंद्र परिवर्तन पर विचार करेगी। केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया 30 दिसंबर तक पूरी की जाएगी। 91055 छात्र छात्राएं देंगे परीक्षा
18 फरवरी से होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं व 12वीं कक्षा के 91055 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सत्र 2025-26 में 10वीं में 46,226 और 12वीं में 44,829 छात्र छात्राओं का नामांकन हुआ था। आंकड़े बताते हैं कि बीते तीन सालों की तुलना में इस बार 10वीं में 4208 बच्चों का नामांकन घटा है।
https://ift.tt/migHU8Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply