यूपी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सामान्य निर्वाचन 2025–26 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 333 प्रत्याशियों की अंतिम सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई।अंतिम दिन तक कुल 334 अधिवक्ताओं ने सदस्य पद के लिए अपना नामांकन प्रस्तुत किया था। बार काउंसिल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र जमा करने की तिथि 14 नवंबर से 19 नवंबर तक निर्धारित थी। इस दौरान 26 नवंबर को एक दुखद घटना सामने आई, जब प्रत्याशी सुनील दत्त त्यागी का हृदयाघात से निधन हो गया। उनके निधन के बाद उनका नामांकन स्वतः निरस्त मान लिया गया, जिसके चलते कुल 333 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 27 नवंबर तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 28 नवंबर को माननीय न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी (निर्वाचन अधिकारी) और माननीय न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह (पर्यवेक्षक) की देखरेख में सभी 333 प्रत्याशियों की क्रम संख्या वाली अधिकृत सूची जारी की गई। यह सूची बार काउंसिल कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है, साथ ही एक प्रति महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश शासन को भेजी गई है। प्रदेश के सभी बार संघों को यह सूची जिला जज और जिलाधिकारी के माध्यम से भेज दी गई है। सूची बार काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का निर्वाचन चार चरणों में 16 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 के बीच संपन्न होगा। चुनाव अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतदान स्थलों पर किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा। मतदान वाले कचहरी परिसरों में कोई भी प्रत्याशी बैनर, पोस्टर, हैंडबिल या प्रचार सामग्री नहीं लगा सकेगा। मतदाताओं की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए मतदान स्थल पर मोबाइल फोन, कैमरा या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जिससे फोटो खींची जा सके, ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्याशियों द्वारा दिए गए अंडरटेकिंग के अनुसार टीवी, समाचार पत्र, सोशल मीडिया, लाउडस्पीकर, जुलूस और किसी भी प्रकार के विज्ञापन पर पूरी तरह रोक रहेगी। काउंसिल ने साफ किया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/u3FpzBb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply