नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर बरेली से है। यहां सपा नेता की प्रॉपर्टी पर चल रहे बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी। दूसरी खबर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की मेहंदी-हल्दी से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- बरेली में बुलडोजर एक्शन पर SC की रोक, सपा नेता बोले- जुल्म की इंतहा हो रही बरेली में सपा नेता सरफराज वली के मैरिज हॉल पर बुलडोजर चलना गुरुवार को बंद हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने एक्शन पर रोक लगा दी। कोर्ट ने सपा नेता से कहा- आपके पास एक हफ्ते का समय है। हाईकोर्ट में जाकर बात रखिए, तब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी। ऑर्डर मिलने पर टीम वापस चली गई। हालांकि, मैरिज हॉल का 40% हिस्सा गिराया जा चुका है। सपा नेता सरफराज वली ने कहा- जुल्म की इंतहा हो रही है। पूरी खबर पढ़ें 2- कथावाचक इंद्रेश की मेहंदी-हल्दी हुई, सिंगर बी-प्राक, जया किशोरी जयपुर पहुंचीं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की निकासी में माता-पिता ने जमकर डांस किया। आज मेहंदी-हल्दी की रस्में हुईं। शादी में शामिल होने सिंगर बी-प्राक, जया किशोरी जयपुर पहुंच चुकी हैं। होटल ताज आमेर में हरियाणा की शिप्रा शर्मा के साथ सात फेरे लेंगे। शादी 5 दिसंबर को है। विवाह के लिए 500 लोगों को स्पेशल इनविटेशन के साथ वृंदावनधाम के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया है। पूरी खबर पढ़ें 3- धर्मेंद्र यादव ने टोल पर गुंडागर्दी का मुद्दा उठाया, अरुण गोविल बोले- मस्जिद-मदरसों में CCTV लगे संसद में धर्मेंद्र यादव ने टोल कर्मियों की मनमानी और गुंडागर्दी का मुद्दा उठाया। गडकरी से बोले- आजमगढ़ वालों पर रहम करिए, NHAI के नाम पर इतनी गुंडई चल रही है कि लिंक रोड से स्कूल बस भी नहीं निकलने दी जाती। प्रिया सरोज ने आरोप लगाया- कोडीन बेस्ड कफ सिरप सिंडिकेट में सरकार के लोगों भी शामिल हैं। जबकि अरुण गोविल ने मस्जिद-मदरसों में सीसीटीवी लगाने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें 4- कासगंज में दूल्हे के साले ने DJ के लिए 5 को रौंदा, सपा नेता के ताऊ-चाचा-मौसा की मौत कासगंज में सपा नेता की शादी में डीजे दोबारा न चालू करने पर उनका चचेरा साला भड़क गया। गुस्से में कार में बैठा, फिर कार स्टार्ट की और फुल एक्सीलेटर दबा दिया। उसने कार 5 बारातियों पर चढ़ा दी। फिर कार को बैक कर 2 बार और रौंद दिया। इसमें दूल्हे के ताऊ, चाचा और मौसा की मौत हो गई। 2 बाराती घायल हो गए। इसके बाद आरोपी अपने पिता को कार में बैठाकर फरार हो गया। पूरी खबर पढ़ें 5- आजम ने जेल में पत्नी से मुलाकात नहीं की, बेटे ने भी मिलने से मना किया रामपुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान और बेटा अब्दुल्ला ने परिवार से मुलाकात करने से इनकार कर दिया। पत्नी तंजीम फातिमा, बड़े बेटे अदीब और बहन निकहत अखलाक बुधवार को दोनों से मिलने के लिए करीब एक घंटे तक बैठे रहे। लेकिन, उन्हें बिना मिले ही लौटना पड़ा। वजह सामने नहीं आ सकी है। दरअसल, दो पैन कार्ड मामले में 7 साल की सजा के बाद दोनों रामपुर जेल में हैं। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें 6- पूजा पाल ने केशव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, बोलीं- भाजपा के लिए सेवा कर रही सपा से निकाली गईं कौशांबी के चायल की विधायक पूजा पाल ने गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बिहार चुनाव में जीत के बाद वह पहली बार प्रयागराज पहुंचे थे। पूजा पाल ने कहा- उनके पति, तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के 18 साल बाद योगी सरकार में न्याय मिला। सीएम और डिप्टी सीएम उनके अभिभावक हैं। मैं भाजपा की सेवा कर रही हूं। पूरी खबर पढ़ें 7- गाजियाबाद में आखों में मिर्च डालकर ज्वेलर को मार डाला, चापड़ से 12 वार किए गाजियाबाद में दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी की हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह हत्यारा चापड़ लेकर दुकान में घुसा। मिर्ची डालने की कोशिश की। इसके बाद हाथ में लिए चापड़ से 12 वार किए। चीख सुनकर कारोबारी का बेटा पहुंचा। वह हत्यारे से भिड़ गया। इसी बीच हत्यारे ने तमंचा निकाल लिया लेकिन उपेंद्र ने उसे पकड़कर रखा। छीना-झपटी के दौरान आसपास के लोगों ने हत्यारे को दबोच लिया। पूरी खबर पढ़ें 8- बांग्लादेशियों को ढूंढने निकलीं लखनऊ मेयर, बोलीं- पार्षद के प्लॉट पर घुसपैठिए रहते सीएम योगी के निर्देश के बाद लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल खुद ही बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को ढूंढने निकलीं। गुरुवार को फूलबाग बहादुरपुर में नगर निगम की टीम लेकर पहुंचीं। वहां सपा पार्षद के प्लॉट पर 80 झोपड़ियां मिलीं। पुरुष भाग गए थे, केवल महिलाएं थीं। महिलाएं कागज नहीं दिखा सकीं। झोपड़ियों में बिजली कनेक्शन, टीवी-फ्रीज मिले। मेयर ने कहा- यहां घुसपैठिए रहते हैं। पूरी खबर पढ़ें 9- सहारनपुर में 10 हजार के लिए कोबरा से कटवाया, कहा- जहर का असर नहीं होगा सहारनपुर में 10 हजार रुपए के लिए कोबरा से कटवाने वाले युवक सिकंदर नाथ की मौत हो गई। वह सड़क किनारे जड़ी-बूटी बेचने का काम करता था। दावा करता था कि उसके पास ऐसी जड़ी-बूटी है, जिससे सांप के काटने का भी असर नहीं होगा। उसकी कुछ लोगों से बहस हो गई। लोगों ने साबित करने को कहा। उसने शर्त लगाने के साथ कोबरा से डसवा लिया। इसके 2 घंटे में ही उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें 10- अमरोहा में 4 MBBS डॉक्टरों की मौत, मां-बाप के चारों इकलौते बेटे थे अमरोहा में तेज रफ्तार कार डीसीएम में घुस गई। हादसे में 4 MBBS डॉक्टरों की मौत हो गई। कार का अगला हिस्सा डीसीएम में घुस गया। ट्रैक्टर से खींचकर कार को अलग किया। फिर गाड़ी काटकर शवों को निकाला गया। चारों डॉक्टर अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। पार्टी करके गजरौला के श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी लौट रहे थे। यूनिवर्सिटी से 7 किमी दूर अतरासी गांव के पास हादसा हो गया। पूरी खबर पढ़ें 11- बरेली में बैंक मैनेजर की पत्नी की मौत के बाद एक्शन, दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड बरेली में बुधवार को नो एंट्री में घुसे ट्रक ने बैंक मैनेजर की पत्नी को कुचल दिया था। हादसे में उनकी मौत हो गई थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद ट्रैफिक दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। होमगार्ड और 2 पीआरडी जवानों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया। SSP ने कहा कि नो एंट्री में भारी वाहनों का घुसना ड्यूटी में गंभीर लापरवाही है। पूरी खबर पढ़ें 12- कानपुर में चारपाई पर जिंदा जला किसान, पैरालसिस के कारण भाग नहीं सके कानपुर में चारपाई पर सोए किसान आग में जिंदा जल गए। रात में वह अपनी खेत में ट्यूबवेल पर चारपाई डालकर सोए थे। 2 फीट दूर ठंड से बचने के लिए अलाव जला था। तड़के 3 बजे गांव के लोगों ने ट्यूबवेल के पास आग की ऊंची लपटें उठती देखी। वे दौड़कर पहुंचे तो देखा किसान का सिर्फ कंकाल बचा है। दरअसल, वह पैरालसिस के शिकार थे। इसलिए आग पकड़ने पर भाग न सके। पूरी खबर पढ़ें 13- कानपुर-औरेया में ज्वेलर के 15 ठिकानों पर NIA रेड, पिता ने सायनाइड खाकर जान दी थी हथियार तस्कर कमलकांत वर्मा के कानपुर-औरैया स्थित 15 ठिकानों पर NIA ने रेड की है। उसके बेटे देव वर्मा को टीम साथ ले गई। बुधवार आधी रात के बाद NIA की 20 गाड़ियां पहुंची। औरैया और कानपुर के ठिकानों पर रात 2 बजे से ही घेराबंदी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी है। उसके पिता महेश वर्मा ने पुरुलिया कांड में पूछताछ के दौरान सायनाइड खा जान दे दी थी। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- बदायूं में पर्ची चोर निकला चूहा, डॉक्टर की टेबल से ले जा रहा था बदायूं के अस्पताल में डॉक्टर की टेबल से लगातार दवाइयों के पर्चे चोरी हो रहे थे। इस वजह से अक्सर डॉक्टर की फटकार स्टाफ को सुननी पड़ती थी। स्टाफ खुद को बेकसूर बताते, लेकिन डॉक्टर को यकीन नहीं होता था। डॉक्टर ने चोर का पता लगाने के लिए केबिन में CCTV कैमरे इंस्टॉल कराए। इसके बाद चोर सामने आया। दरअसल, एक चूहा रोज सुबह 4 बजे पर्ची उठा ले जाता था। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास 15- एडेड स्कूलों में शिक्षक बनने का आखिरी मौका 5 दिसंबर को यूपी के जूनियर एडेड स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवेदन का आखिरी मौका है। प्रदेश के जूनियर विद्यालयों में शिक्षकों के 1894 पदों पर नियुक्ति की जानी है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
https://ift.tt/qj0kXS6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply