नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर रामपुर से है। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने दूसरी बार 7 साल की सजा सुनाई है। दूसरी खबर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शिप्रा शर्मा से शादी से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- आजम के बेटे को फिर 7 साल की सजा, फर्जी जन्मतिथि पर पासपोर्ट बनवाया आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सजा हुई है। रामपुर की MP/MLA कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में शुक्रवार को उनको दोषी करार दिया। 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है। रामपुर जेल में बंद अब्दुल्ला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए। जन्मतिथि में फर्जीवाड़ा करने के मामले में यह उनकी तीसरी सजा है। पैन कार्ड मामले में आजम खान व अब्दुल्ला को 7 साल की सजा हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ें 2- कथावाचक इंद्रेश और शिप्रा ने 7 फेरे लिए, कुमार विश्वास बोले- अब धीरेंद्र शास्त्री का नंबर वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने शुक्रवार को हरियाणा की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में सात फेरे लिए। वैदिक रीति-रिवाज से हुई शादी की मुख्य रस्में करीब 3 घंटे तक चलीं। तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बनाए गए विवाह मंडप में दूल्हे के पीछे माता-पिता के साथ धीरेंद्र शास्त्री बैठे थे। शादी में कुमार विश्वास भी पहुंचे थे। कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि- अब धीरेंद्र शास्त्री का नंबर है। पूरी खबर पढ़ें 3- लखनऊ में छठी के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, बेहोश होकर गिर पड़ा लखनऊ में छठी क्लास के एक छात्र की शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह महानगर के मोंट फोर्ट इंटर कॉलेज का छात्र था। टीचर ने बताया- छात्र ने ढाई घंटे तक इंग्लिश का पेपर दिया। फिर पानी पीने के लिए उठा, पानी पीने के बाद बेहोश होकर गिर गया। उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने काफी देर तक CPR दिया। लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। डॉक्टर ने उसे ‘ब्रॉट डेड’ डिक्लेयर कर दिया। पूरी खबर पढ़ें 4- कफ सिरप का मास्टरमाइंड गिड़गिड़ाया, बोला- योगीजी जांच करवाइए…सबूत दूंगा वाराणसी के कप सिरप कांड के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल ने 13 मिनट के वीडियो में सीएम योगी से गिड़गिड़ाते हुए जांच की मांग की है। उसने कहा- मैंने कोई जहरीली सिरप नहीं बेची। मेरी दवाओं से बच्चों की मौत नहीं हुई। अखिलेश व अन्य लोग झूठ फैला रहे। मैं सीएम योगी से हाथ जोड़कर कहता हूं कि मैं बेगुनाह हूं। आप जांच करा लीजिए। मेरे पास सबूत हैं। फिलहाल, शुभम फरार घोषित है। पूरी खबर पढ़ें 5- नहीं मिली आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस की अनुमति, सपा बोली- भाजपा के दबाव में पुलिस डॉ.आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा के लिए अखिलेश यादव को लखनऊ पुलिस ने परमिशन नहीं दी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 6 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित था। सपा ने कहा कि पुलिस ने बीजेपी के दबाव में अनुमति नहीं दी। सरकार के दबाव में दलित समाज की आवाज को दबाया जा रहा। जबकि पार्टी ने हॉल बुक करने के बाद फीस जमाकर सक्षम अधिकारी की मंजूरी ले ली थी। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें 6- बरेली के जज की महिला टीचर को फटकार, कहा- बिना मां-बाप का पति चाहिए तो बायोडेटा में लिखती बरेली में तलाक के मामले में जज ने महिला टीचर से कहा- अगर आपको परिवार के साथ नहीं रहना तो शादी के बायोडाटा में साफ-साफ लिखिए कि ऐसा पति चाहिए जिसका कोई न हो। फैमिली कोर्ट के अपर प्रधान न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने कारोबारी की तलाक की अर्जी मंजूर करते हुए यह टिप्पणी की। 2024 में बदायूं के शुभाशीष और टीचर पत्नी ने फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी। पूरी खबर पढ़ें 7- सहारनपुर मेयर ने क्लर्क की गर्दन पकड़कर घसीटा, बाबू बोला- देख लेंगे सहारनपुर नगर निगम के जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र विभाग में शुक्रवार को महापौर डॉ.अजय सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। मेयर उस समय आगबबूला हो गए, जब उन्होंने रजिस्टर और अभिलेखों का ढेर देखा। मेयर ने इस पर बाबू से जवाब मांगा लेकिन बाबू ने कह दिया कि देख लेंगे। इस पर महापौर गुस्सा हो गए। उन्होंने बाबू की गर्दन पकड़ कर ऑफिस से बाहर निकाल दिया। उन्होंने कहा- अब इसे जेल भेजेंगे। पूरी खबर पढ़ें 8- यूपी में 44 फ्लाइटें कैंसिल, 24 घंटे से इंतजार कर रहे लोग इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल होने से यूपी के एयरपोर्ट्स पर यात्री 24-24 घंटे से फ्लाइट के लिए परेशान दिखे। एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का माहौल है। प्रदेश में अब तक 44 फ्लाइटें रद्द हो चुकी हैं। वाराणसी में 22 फ्लाइटें कैंसिल हुई हैं। जबकि लखनऊ से 16, गोरखपुर से 4 और प्रयागराज से 2 फ्लाइटें रद्द की गई। फ्लाइटें कैंसिल होने से एयरपोर्ट पर हालात बदतर हैं। लखनऊ में यात्रियों ने हंगामा भी किया। पूरी खबर पढ़ें 9- मुरादाबाद में बीमा करवाकर बेटे की हत्या, सौतेली मां से नजदीकी से नाराज था मुरादाबाद में एक लालची पिता ने बीमा करवाकर अपने सगे बेटे की हत्या करा दी। पिता बेटे और सौतेली मां के बीच बढ़ती नजदीकियों से नाराज था। उसने पहले अमरोहा के अपने वकील दोस्त के साथ मिलकर बेटे का 2.1 करोड़ का बीमा करवाया। फिर भाड़े के हत्यारों को साढ़े तीन लाख रुपए की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी। एक्सीडेंट साबित करने के लिए लाश को सड़क किनारे फेंक दिया। पूरी खबर पढ़ें 10- आगरा में नहाने गए सिपाही की मौत, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी आगरा में बाथरूम में नहाते वक्त 29 साल के सिपाही की मौत हो गई। सिपाही निखिल मोतला किराए के कमरे में दोस्त के साथ रहते थे। सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए उठे। बाथरूम में पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में इमर्शन रॉड लगाया। बाहर आकर बाकी काम निपटाने लगे। थोड़ी देर बाद नहाने के लिए बाथरूम में गए। पानी में उतरे करंट की चपेट में आ गए। उनकी डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। पूरी खबर पढ़ें 11- संगीत सोम बोले- मदनी को लाहौर तक दौड़ाएंगे, वो बीमार कौम के बीमार मौलाना
मुजफ्फरनगर में सरधना से बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने मौलाना महमूद मदनी को दुष्ट और जिहादी बताया। चेतावनी दी कि वह माहौल बिगाड़ने वाला बयान बंद करे, नहीं तो लाठी लेकर लाहौर तक दौड़ाकर आएंगे। रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पर भी निशाना साधते हुए कहा- सांसद मानसिक रूप से परेशान हैं। दरअसल, मदनी के जिहाद पर बयान के बाद उन्होंने पलटवार किया। पूरी खबर पढ़ें 12- अयोध्या के संत को जिंदा जलाने की कोशिश, बिस्तर पर जलती आग फेंकी अयोध्या में हनुमान गढ़ी के संत महेश दास को जिंदा जलाने की कोशिश हुई है। संत का कहना है कि आधी रात के बाद आश्रम के कमरे की जाली काटकर अज्ञात लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंका और भाग गए। मैं कमरे में जमीन पर ही सो रहा था। आग मेरे बिस्तर तक पहुंची तो मेरी नींद खुली। देखा तो पूरा कमरा धुएं से भरा हुआ था और अंदर आग लगी थी। मैंने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पूरी खबर पढ़ें 13- झांसी में पति की मौत के बाद पत्नी ने दी जान, लिखा- बेस्ट पार्टनर ढूंढ़ा था झांसी में पति की मौत के 2 महीने बाद पत्नी ने सुसाइड कर लिया। दोनों की शादी 7 महीने पहले हुई थी। पति की हार्ट अटैक से मौत के बाद वह काफी परेशान रहती थी। शुक्रवार सुबह वह नहाने के लिए अपने कमरे में गई और साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। सुसाइड नोट में लिखा- आप लोगों ने World का Best Partner ढूंढा था, मेरी ही किस्मत इतनी बुरी थी कि सारी खुशियां छीन ले गई। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- Insta पर तय की शादी, बारात लेकर पहुंचा तो लड़की स्विच ऑफ सहारनपुर का एक युवक इंस्टाग्राम पर एक युवती से मिला। दोनों में चैटिंग और फोन पर बातचीत के बाद नजदीकियां बढ़ी। एक दूसरे से प्यार का इजहार किया। फिर युवक ने युवती से शादी की बात की। फोन पर ही 2 दिसंबर को शादी तय हो गई। युवक बारात लेकर देवबंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। युवती को फोन मिलाया तो स्विच ऑफ मिला। कई घंटे इंतजार के बाद बारात वापस लौट गई। कल क्या रहेगा खास 15- UPPSC की असिस्टेंट टीचर परीक्षा 6 दिसंबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है। प्रदेश के 7466 पदों को भरने के लिए दो चरणों में परीक्षा आयोजित है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
https://ift.tt/4jaIGTc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply