बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस ने मंगलवार देर रात रात मुठभेड़ के बाद दो शातिर गैंगस्टर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश आवारा पशुओं को काटने की तलाश में क्षेत्र में घूम रहे थे। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। गुलावठी कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मोहाना में आईटीआई कॉलेज के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने लगे और पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए पूरी खबर 50 हजार का इनामी फैज गिरफ्तार; प्रयागराज में रोडवेज संविदा-कर्मी की हत्या के मामले में फरार था प्रयागराज में 21 अक्टूबर को रोडवेज के संविदाकर्मी रावेंद्र उर्फ मुन्नू की हत्या के मामले में फरार आरोपी फैज उर्फ शाहफैज को पुलिस ने 9 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया है। 50 हजार इनामी फैज के पास से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस भी बरामद की गई है। पुलिस हत्याकांड के छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, अब एक अन्य वांछित इनामी हसनैन की तलाश जारी है। हत्याकांड के बाद तत्कालीन मुंडेरा चौकी प्रभारी और धूमनगंज थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/ImeM1Hp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply