DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी की बड़ी खबरें:गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में डीजल ऑटो रिक्शा पर पाबंदी; मेरठ में परमिट जारी करने पर रोक

गाजियाबाद और नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए योगी सरकार ने एक व्यापक और परिणामकारी कार्य योजना तैयार की है। इसे देखते हुए एनसीआर क्षेत्र में डीजल ऑटो पर रोक लगा दी है। जबकि अगले साल 31 दिसंबर तक मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, शामली और मुजफ्फरनगर में चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सड़क की धूल को प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण मानते हुए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव को मुख्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मेरठ क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने प्रतिबंधित वाहनों के लिए नए परमिट जारी करने और परमिट के नवीनीकरण पर रोक लगा दी है। मोहन भागवत आज लखनऊ पहुंचेंगे, अयोध्या में मोदी-योगी से मिलेंगे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत 23 से 25 नवंबर तक यूपी के प्रवास पर रहेंगे। मोहन भागवत आज रविवार को लखनऊ आएंगे। सुबह 11.30 बजे लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क में दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से सीधे जियामऊ स्थित विश्व संवाद केंद्र के दफ्तर जाएंगे। विश्व संवाद केंद्र में कुछ देर ठहरने के बाद संघ प्रमुख अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे। वह 23 नवंबर की शाम अयोध्या पहुंचेंगे। संघ कार्यालय साकेत निलयम में प्रवास करेंगे। 24 नवंबर को गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड में आयोजित गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस के विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। 24 नवबंर को अयोध्या में विभिन्न साधु संतों के साथ समाज के प्रबुध जनों और संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। संघ के शताब्दी वर्ष पर हो रहे कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे। 25 नवंबर को भागवत PM मोदी और CM योगी के साथ अयोध्या में राममंदिर के ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे। कन्नौज में अखिलेश बोले- दुबई हादसे पर बोलूंगा तो राष्ट्रद्रोही कहा जाएगा; देश की छवि खराब हुई कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुबई एयर शो में प्लेन क्रैश हादसा और सोशल इंपैक्ट असेसमेंट रिपोर्ट (SIR) को लेकर सरकार की आलोचना की। अखिलेश ने कहा– दुबई की घटना से देश की छवि खराब हुई है, जिसे सुधारने में 20 से 25 साल लग सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा अगर वे इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे तो उन्हें राष्ट्रद्रोही कहा जाएगा। अखिलेश यादव ने एसआईआर (SIR) को लेकर भी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा- इन दिनों सहालग का सीजन चल रहा है, लाखों शादियां होनी हैं और लोग व्यस्त हैं। ऐसे समय में एसआईआर कराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को शादियों के समय की जानकारी रहती है और उसी दौरान एसआईआर शुरू करवा दिया जाता है। पढ़ें पूरी खबर प्रयागराज के नाजरेथ अस्पताल में डॉक्टर पर हमला; बीच-बचाव को आए गार्ड-महिला मरीज को भी पीटा प्रयागराज के नाजरेथ अस्पताल में शनिवार दोपहर हंगामा हो गया। 5–6 लोगों ने अस्पताल के कक्ष में घुसकर डॉ रामेश्वर प्रसाद शुक्ला पर हमला कर दिया। घटना लगभग 12:45 बजे की है हमलावर चैंबर में जबरन घुसे और गाली गलौज करते हुए डॉ शुक्ला के साथ मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पढ़िए पूरी खबर


https://ift.tt/h6YdgCc

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *