DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी की बड़ी खबरें:कर्मचारियों की हड़ताल पर 6 महीने की रोक, योगी सरकार ने एस्मा लागू किया

यूपी की योगी सरकार ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की संभावित हड़ताल को देखते हुए पूरे राज्य में एस्मा (उत्तर प्रदेश आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम, 1966) लागू कर दिया है। यह सभी सरकारी विभागों, निगमों और प्राधिकरणों पर 6 महीने के लिए लागू रहेगा। इसके तहत कोई भी सरकारी कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकता है। प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम. देवराज ने एस्मा लागू करने का आदेश दिया है। इसके तहत, हड़ताल शुरू करने, उसमें भाग लेने या जारी रखने वाले व्यक्ति को 6 महीने तक की जेल या जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है। वहीं, जो कोई जानबूझकर ऐसी हड़ताल को वित्तीय सहायता देता है, उसे 1 साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकता है। दरअसल, एस्मा एक कानून है जो आवश्यक सेवाओं जैसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य, परिवहन जैसे विभागों में हड़ताल या काम बंदी को रोकने के लिए बनाया गया है। यह आमतौर पर 6 महीने के लिए लागू किया जाता है। जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले जून में सरकार ने 6 महीने के लिए एस्मा लगाया था। अब इसकी अवधि फिर से बढ़ा दी है। फर्रुखाबाद में डंपर ने महिला शिक्षामित्र को कुचला, ड्यूटी पर जा रही थी, हाईवे पर मांस के टुकड़े बिखरे फर्रुखाबाद में इटावा-बरेली हाईवे पर डंपर ने स्कूटी सवार शिक्षामित्र को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बघार के पास हुई। मृतक की पहचान फर्रुखाबाद शहर के एसएआर कोल्ड के निकट निवासी अर्चना (38) के रूप में हुई है। अर्चना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थीं और स्कूटी से अपनी ड्यूटी पर जा रही थीं। पढ़ें पूरी खबर… आगरा के दवा कारोबारी हिमांशु को 3 मुकदमों में जमानत, वकील बोले- अब 1.22 करोड़ हिसाब लेंगे आगरा के दवा कारोबारी हिमांशु अग्रवाल को तीन मुकदमों में जमानत मिल गई है। हिमांशु अग्रवाल के वकील जय नारायण शर्मा और जय शर्मा ने बताया कि घटना के समय गोदाम में 1 करोड़ 22 लाख रुपए थे। इनमें से 1 करोड़ रुपए को रिश्वत की रकम के रूप में दिखा दिया गया, लेकिन बचे हुए 22 लाख रुपए का कोई हिसाब रिकॉर्ड में नहीं है। उन्होंने कहा कि अब जब उनके क्लाइंट को जमानत मिल चुकी है, तो वे पूरे 1 करोड़ 22 लाख रुपए का लेखा-जोखा मांगेंगे। वकील का कहना है कि हिमांशु अग्रवाल के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे निराधार थे। एंटी करप्शन की कार्रवाई के बाद ही बाकी दो मुकदमे दर्ज कराए गए थे। पढ़ें पूरी खबर…. प्रयागराज में गैस से भरे टैंकर में कार ने मारी टक्कर, रिसाव; दो घंटे तक रोका गया एक्सप्रेस-वे प्रयागराज में गुरुवार को कानपुर–वाराणसी एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दोपहर एक बेकाबू कार ने गैस से भरे टैंकर से पीछे से जा टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी कि टैंकर से गैस का तेजी से रिसाव शुरू हो गया। गैस लीक की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड , पुलिस टीम मौके पर पहुंची पानी की बौछार कर के गैस लीक पर काबू पाया । करीब 2 घंटे तक हाईवे को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया। गैस रिसाव को काबू कर लिया गया है। हादसे में कार चालक को चोट आई है। हादसा सहसों थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर… बरेली के सपा नेता के मैरिज हॉल ढहाने पर रोक: हाईकोर्ट ने कहा- यथास्थिति बनाए रखें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरेली में “ऐवाने-ए-फरहत ” नामक बैंक्वेट हॉल के मालिक समाजवादी पार्टी के नेता को फिलहाल फौरी राहत दी है। मैरिज हॉल के ढांचा को गिराने से बरेली विकास प्राधिकरण को मना किया है। कोर्ट ने मैरिज हॉल को लेकर दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी और न्यायमूर्ति कुणाल रवि सिंह की पीठ ने पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। याचिकाकर्ताओं को अनधिकृत निर्माण के नियमितीकरण और कंपाउंडिंग के लिए आवेदन के साथ बीडीए के उपाध्यक्ष से संपर्क करने की स्वतंत्रता दी है। पढ़ें पूरी खबर… भदोही में समाजसेवी को कार से कुचलकर मार डाला, प्रधान और उसके चाचा को पुलिस ने हिरासत में लिया भदोही में प्रधान के खिलाफ गबन की जांच करवाने वाले समाजसेवी को कार से कुचलकर मारने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है जब कमलकांत दुबे अपने मकान के दुकान का शटर गिरा रहे थे। तभी उन्हें एक अर्टिगा कार ने टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार चालक फरार हो गए। कमलकांत को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद पांडे और क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रात करीब 11 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के बेटे ने कहा- कुछ लोग पिताजी को लगातार हत्या की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने मेहीलाल और प्रधान मनीष यादव दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पढ़िए पूरी खबर


https://ift.tt/wK5QAUq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *