DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी की बड़ी खबरें:उन्नाव में BDC के पति की धारदार हथियार से हत्या; आरोपी ने अपनी पत्नी से बात करने पर किया हमला

उन्नाव में मंगलवार शाम बीडीसी के पति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। घायल को तत्काल मियागंज सीएचसी ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कूरेमऊ निवासी 47 साल के अरविंद रैदास के रूप में हुई है। वह मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे डॉ. राजेश खन्ना के दवाखाना पर दवा लेने गए थे। इसी दौरान गांव का ही रामनिवास बढ़ई भी वहां पहुंचा। रामनिवास ने अरविंद पर पत्नी से बात करने का आरोप लगाते गाली-गलौज की। गुस्से में धारदार हथियार से हमला कर दिया। मामला आसीवन थाना क्षेत्र के कूरेमऊ गांव का है। पढ़ें पूरी खबर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में चिप्स के पैकेट लूटे, एक-दूसरे पर गिरे महिला-पुरुष और बच्चे हमीरपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। इसमें अव्यवस्था के चलते जलपान काउंटर पर अचानक भगदड़ मच गई। नाश्ते के दौरान लोग आलू बड़ा और चिप्स के पैकेट लेने पहुंचे। इस दौरान एकसाथ भीड़ टूट पड़ी। महिला-पुरुष और बच्चे चिप्स के पैकेट लूटने को लेकर एक-दूसरे पर गिर पड़े। इसका वीडियो भी सामने आया, जिसमें कई लोग चिप्स के पैकेट लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे। विवाह सम्मेलन में कुल 383 जोड़ों की शादी का आयोजन था। मामला राठ कस्बे में स्थित स्वामी ब्रह्मानंद विद्यालय के खेल प्रांगण का है। पढ़ें पूरी खबर… रायबरेली में ट्यूबवेल पर सो रहे युवक की पीटकर हत्या; हाथ-पैर बंधे थे, सिर-चेहरे पर गंभीर चोट रायबरेली में मंगलवार को ट्यूबवेल के कमरे में खून से लथपथ शव पड़ा मिला। शव के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। गांव के ही चार लोगों ने सोते समय हमलाकर बेरहमी से युवक की हत्या कर दी। सुबह करीब 6 बजे मजदूर धान पीटने और काटने के लिए खेत पहुंचे। ट्यूबवेल के पास उन्होंने युवक का शव पड़ा देखा। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे, चेहरे और शरीर पर लाठी-डंडों से पिटाई के गहरे निशान थे। यह दृश्य देखते ही मजदूरों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। कुछ ही देर में सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पूरा मामला चंदापुर थाना क्षेत्र के ओया गांव का है। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में कुत्तों ने बच्चे को नोचकर मार डाला, डेढ़ साल का बच्चा ननिहाल आया था मेरठ में बेगमपुल चौकी के सामने आवारा कुत्तों ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को नोचकर मार डाला। रविवार रात बच्चा अपने परिवार के साथ सड़क किनारे डिवाइडर पर सो रहा था, तभी कुत्तों ने उसे मां के पास से खींच लिया। घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर लहूलुहान हालत में बच्चे का शव मिला। बच्चा अपनी मां के साथ पंजाब से ननिहाल आया था। सदर थाना क्षेत्र के बेगमपुल चौकी के सामने डिवाइडर पर रहने वाला खानाबदोश परिवार रोज की तरह रात में वहीं सो रहा था। परिजनों का कहना है कि वे शहर की गलियों में कूड़ा बीनकर जीवनयापन करते हैं। पढ़ें पूरी खबर… आतंकी-नेटवर्क में शामिल डॉक्टरों को विदेश में मिलती थी ट्रेनिंग, NIA डॉक्टर शाहीन को आज ला सकती है लखनऊ, कानपुर और सहारनपुर एनआईए मंगलवार को डॉ. शाहीन को लखनऊ, कानपुर व सहारनपुर ले जा सकती है। NIA की टीम उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह लखनऊ, कानपुर व सहारनपुर में किन लोगों के संपर्क में थी और डॉ. परवेज को किसने कार खरीद कर दी थी। दिल्ली विस्फोट मामले में शाहीन की भूमिका अहम है। वह लंबे समय से डाक्टरों को आतंकी नेटवर्क के साथ जोड़ रही थी। इस काम में परवेज उसकी मदद करता था। शाहीन जिन डॉक्टरों को आतंकी नेटवर्क में शामिल होने के लिए तैयार करती थी। उन्हें दुबई, थाईलैंड व अन्य देशों में ट्रेनिंग दी जाती थी। शाहीन के संपर्क में रहे ज्यादातर लोगों ने विभिन्न प्रकार के बम बनाने की भी ट्रेनिंग ली थी। इसके लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी शाहीन के संपर्क वाले डाक्टरों व अन्य आतंकियों की थी। वह खुद भी अगस्त में लखनऊ आई थी। पढ़ें पूरी खबर… 25 हजार का इनामी मोबाइल चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार:प्रयागराज से लेकर अंबेडकर नगर तक 18 मुकदमे, चोरी के 24 मोबाइल बरामद प्रयागराज के थरवई में सोमवार देर रात सिंगरामऊ पुलिया अंडरपास के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में बदमाश मोनू पाल के पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोनू पाल के खिलाफ अलग-अलग जिलों में 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर डीसीपी गंगानगर की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घटना के समय थरवई पुलिस रात में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिरकर पकड़ लिया गया। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में पूर्व सपा विधायक दीपनारायण की प्रॉपर्टी फिर कुर्क होगी: 58.44 करोड़ की 28 संपत्तियां चिह्नित, अब फिर गिरफ्तारी की तलवार लटकी झांसी में सपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व गरौठा विधायक दीप नारायण सिंह यादव की मुश्किलें फिर बढ़ गईं हैं। डकैती केस में नामजद पूर्व विधायक पर 3 साल बाद फिर से गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उनके बेहद करीबी अशोक गोस्वामी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 35 लाख 8 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। पूर्व विधायक दीप नारायण पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस उनकी नामी और बेनामी संपत्तियां नए सिरे से खंगाल रही है। अब तक जनपद में उनकी 28 संपत्तियों का पता चला है। जिसकी बाजार में कुल कीमत करीब 58.44 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस इसकी पूरी कुंडली तैयार कर रही है। जल्द ही कुर्की की कार्रवाई हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/q0XnzLk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *