आगरा के आईएसबीटी बस स्टैंड पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। अलर्ट मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया। यात्रियों को तुरंत बस स्टैंड से बाहर निकालकर परिसर खाली कराया गया। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने बस स्टैंड को खाली कराते हुए सुरक्षा घेरे में ले लिया। पुलिस की मानें तो बस स्टैंड पर लावारिस बैग मिला है। बीडीएस की टीम को बुलाया गया है। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि बस स्टैंड पर किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है। जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… UPPCS प्री एग्जाम का रिजल्ट जारी, मेंस के लिए 11 हजार 727 अभ्यर्थी पास उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार की शाम पीसीएस प्री और सहायक वन संरक्षक परीक्षा-2025 के के नतीजे घोषित कर दिए। इस परीक्षा के लिए 6,26,387 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 2,65,270 ने परीक्षा दी। कुल 920 पदों के लिए 11727 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा में इस बार रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 200 से साढ़े चार गुना होकर 920 हो गई है। इनमें PCS के 814 पद और ACF/RFO के 106 पद शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर… अब्दुल्ला आजम का केस सुनने से जज समीर जैन का इनकार इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति समीर जैन ने सपा नेता आजम के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के केस में सुनवाई से भी खुद को अलग कर लिया है। इससे पहले कोर्ट ने 2016 के यतीमखाना बेदखली प्रकरण में सपा नेता मोहम्मद आजम खान की याचिका पर सुनवाई से स्वयं को अलग कर लिया था। अब्दुल्ला आज़म और अन्य अभियुक्तों के खिलाफ़ रामपुर में अवैध तरीके से नदी की जमीन की प्लॉटिंग करने का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने इस मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अब्दुल्ला आज़म की ओर से चार्जशीट और मुकदमे की कार्यवाही को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की गई है, जिस पर सोमवार को न्यायमूर्ति समीर जैन की बेंच में सुनवाई होनी थी। जस्टिस ने कहा, मैं अब अब्दुल्ला आज़म मामले से जुड़े केस की सुनवाई नहीं सुन पाऊंगा। इसलिए अब इन केसों से खुद को अलग कर रहा हूं। हालांकि जस्टिस जैन ने सुनवाई न करने की वजह नहीं बताई। पढ़ें पूरी खबर…. सहारनपुर में पुलिस एनकाउंटर में चोर घायल, बोला- साहब, अब चोरी नहीं करूंगा सहारनपुर में रविवार देर रात पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। देहात कोतवाली में ढमोला नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने कच्चे रास्ते की ओर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। गोली लगते ही वह बोला- ‘साहब, अब चोरी नहीं करूंगा।’ मौके से तमंचा, कारतूस, कैश और बाइक बरामद हुई। एसपी सिटी व्योम बिंदल के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान तालिब उर्फ मंडा निवासी शेखपुरा कदीम के रूप में हुई है, जो चोरी के मुकदमे में फरार चल रहा था। उस पर कोतवाली देहात समेत कई थानों में चोरी, गैंगस्टर, आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पढ़ें पूरी खबर… गाजीपुर में सोते-सोते जिंदा जल गया युवक, वैवाहिक कार्यक्रम से लौटकर दुकान में सोया था गाजीपुर में आग लगने से युवक की मौत हो गई। चचेरे भाई के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में जयमाल सेट और सजावट का काम करता था। रविवार को एक वैवाहिक समारोह से रात में लौटा था। जहां एक दुकान में शटर खोलकर सो गया। इस दौरान रात को आग लग गई। सुबह आस-पास के लोगों ने देखा तो दुकान से धुंआ निकल रहा था। आस-पास के लोगों को बुलाया गया। शटर खोला तो युवक की मौत हो गई थी। मामला मुहम्मदाबाद इलाके की ग्राम पंचायत राजापुर का है। पढ़ें पूरी खबरें… UP बोर्ड परीक्षा 7448 केंद्रों पर होंगी, प्रस्तावित एग्जाम सेंटर की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड UP बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 को लेकर तैयारियों में जुटा है। परीक्षा केंद्रों की प्रारंभिक सूची यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की तैयार की गई सूची डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की देखरेख और अनुमोदन के बाद अपलोड की गई है। यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड की गई सूची के मुताबिक, 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 7448 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया- परीक्षा केंद्रों में 910 राजकीय, 3484 एडेड और 3054 वित्त पोषित विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कराए जाने की तैयारी की गई है, जबकि 2025 की परीक्षा में 7657 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। इसमें 940 राजकीय, 3512 एडेड और 3205 वित्त पोषित विद्यालय शामिल थे। पढ़ें पूरी खबर… गोंडा में प्रिंसिपल समेत 9 पर धर्म परिवर्तन-छेड़छाड़ की FIR; टीचर बोली- विरोध पर पीटा, कपड़े फाड़े गोंडा की देहात कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक सरकारी टीचर ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। उसने सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका तजीन खान समेत 9 लोगों पर छेड़छाड़ और जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया। कहा- विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की गई। कपड़े फाड़े गए। किसी तरह गांव भागकर वहां एक महिला से कपड़े लिए। आरोपियों ने सरकारी स्कूल को मदरसा बना दिया। इस्लाम की शिक्षा दी जा रही थी। परेशान होकर टीचर ने अपना ट्रांसफर मथुरा करवा लिया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/WEic7Nt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply