पीलीभीत के थाना घुंघचाई क्षेत्र की चौकी बलरामपुर में एक युवक से मारपीट और मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। तालाब से घर लौट रहे युवक को रास्ते में रोककर पीटा गया, उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने चौकी प्रभारी को लिखित शिकायत दी है। शिकायतकर्ता विनोद कुमार, जो ग्राम मुकटिपारि रांडा, थाना बुधचाई के निवासी हैं, ने बलरामपुर चौकी में एक आवेदन दिया है। उनके अनुसार, विनोद कुमार अपने तालाब से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में कृष्णपाल पुत्र मुंशीलाल मिला। जब विनोद ने कृष्णपाल से रास्ते से हटने को कहा, तो कृष्णपाल भड़क उठा। विनोद का आरोप है कि कृष्णपाल ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें मारना-पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान, कृष्णपाल ने कथित तौर पर उनका गला पकड़ा और बेरहमी से पीटा। विनोद के अनुसार, कृष्णपाल ने उनके कान पर हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया, जिससे कान फट गया। हमलावर ने मारपीट के दौरान उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। इतना ही नहीं, कृष्णपाल ने विनोद को जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना के संबंध में पीड़ित विनोद कुमार के पास एक वीडियो भी मौजूद है। इस वीडियो में कथित तौर पर कृष्णपाल और संजय सिंह शामिल हैं, और वे विनोद को जान से मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। थाना अध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी मिली है। वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/KkX8N1t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply