इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र के मोहल्ला खेड़ा पति में मंगलवार सुबह एक युवक के आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई। कोल्ड स्टोर में पल्लेदारी का काम करने वाले अमर चंद्र उर्फ चांद (34) का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना की जानकारी पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अमर चंद्र अपने परिवार के साथ मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते थे। छोटे भाई जयचंद ने बताया कि नौ साल पहले अमर ने सड़क बाजार इकदिल की रहने वाली सुनीता से प्रेम विवाह किया था। हाल के दिनों में पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया था। झगड़े के बाद पत्नी सुनीता दो बच्चों पीयूष (7) और प्रयाग (3) को लेकर मायके चली गई थीं, जिससे अमर अकेले रह रहे थे। परिजनों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक अमर कमरे से बाहर नहीं निकले तो मां जगश्री खेत पर बने घर से आईं और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सीढ़ियों का गेट बंद था, जिसके बाद आंगन का जाल खोलकर ऊपर पहुंचा गया, जहां अमर चंद्र कमरे में फंदे से लटकते मिले। परिवार ने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी। छोटे भाई के अनुसार अमर शराब पीने के आदी थे। इसी बात पर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। पत्नी उन्हें शराब छोड़ने के लिए समझाती थीं, लेकिन वह मानते नहीं थे। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
https://ift.tt/uGTIKA0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply