रायबरेली के चंदापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरे तालेवंत सिंह ज्योना गांव में एक 40 वर्षीय युवक दीपक गोस्वामी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। दीपक गोस्वामी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। शुरुआती जांच में मामला दुर्घटना का लग रहा था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि दीपक की मौत मारपीट के कारण हुई है। इसके बाद पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए अपनी जांच और कार्रवाई तेज कर दी। यह पूरा मामला 30 नवंबर का है। मृतक दीपक (40 वर्ष), पुत्र राम केवल, अपने गांव के पास के गुरुदत्त सिंह गांव में एक बारात में शामिल होने गया था। वापस लौटते समय रास्ते में हुए विवाद के दौरान आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, दीपक की शादी 15 वर्ष पहले सीमा नामक महिला से हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी एक महीने बाद ही उसे छोड़कर चली गई थी। लोगों ने यह भी बताया कि मृतक के खिलाफ महाराजगंज कोतवाली में आर्म्स एक्ट सहित लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज थे। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गैर इरादेतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। चार आरोपियों में से अमित और आवेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि शादी समारोह से लौटते समय दीपक ने उनकी गाड़ी पर डंडे से वार किया था, जिसके बाद उन चारों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की और उसे वहीं छोड़कर चले गए। बाद में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। शेष दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और उनकी तलाश जारी है।
https://ift.tt/bxsQGNC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply