नवंबर नवंबर माह यातायात माह के रूप में चला। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर कड़ा शिकंजा कसा। यातायात माह में पुलिस ने कुल 2 लाख 30 हजार 412 चालान किए। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि आगे भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। 40 करोड रुपए जुर्माना के चालान ट्रैफिक पुलिस ने 1 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक 39 करोड़ 30 लाख 58 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूला। DCP ने बताया कि मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है। सबसे अधिक चालान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ किए गए। 1,41,251 मामलों में चालान काटे, इसके अलावा 21 हजार रॉन्ग साइड के चालान हुए। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 67 हजार लोगों पर भी कार्रवाई की गई। नवंबर माह में पुलिस ने 240 स्कूल और कॉलेजों में पहुंचकर 1,40,944 छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। करीब 1,000 ऐसे लोग पाए गए जो शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए।
https://ift.tt/rlbE3Gd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply