DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:शाह बोले- नेहरू ने वोट चोरी की; राहुल ने डिबेट का चैलेंज दिया; पाकिस्तान टूटेगा, यूपी में पूर्व IG को धक्के मारकर जेल भेजा

नमस्कार, कल की बड़ी खबर चुनाव सुधार पर संसद में हुई बहस की रही। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहली वोट चोरी नेहरू के PM बनने पर हुई। राहुल गांधी ने शाह को डिबेट करने का चैलेंज दिया। दूसरी बड़ी खबर यूपी में पूर्व IG अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर रही। हम आपको यह भी बताएंगे कैसे सिपाही का पूरा परिवार खत्म हो गया… ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. राहुल का शाह को डिबेट का चैलेंज, गृहमंत्री बोले- मैं तय करूंगा, मुझे क्या बोलना है लोकसभा में चुनाव सुधार को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और राहुल गांधी के बीच बहस हुई। शाह ने कहा कि बीजेपी चुनाव सुधार से नहीं भागती। इस पर राहुल अपनी सीट से खड़े हुए और कहा कि मैं वोट चोरी पर अपनी तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस पर डिबेट के लिए आपको चैलेंज करता हूं। इस पर शाह ने तेज आवाज में कहा, ‘मैं तय करूंगा, मुझे क्या बोलना है। मेरे बोलने का क्रम भी मैं तय करूंगा। आप नहीं।’ राहुल ने कहा कि ये डरा और घबराया हुआ जवाब है। शाह ने राहुल के 3 सवालों का जवाब दिया 1. राहुल का सवाल: चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से CJI को क्यों हटाया गया? शाह का जवाब: 73 साल तक चुनाव आयुक्त की नियुक्ति का कोई कानून नहीं था और प्रधानमंत्री ही नियुक्ति करते थे। सुप्रीम कोर्ट ने पारदर्शिता की बात कही, तो सरकार ने नया कानून बनाया। तब तक नियुक्तियां कोर्ट की निगरानी में हुईं। 2. राहुल का सवाल: चुनाव के 45 दिन बाद CCTV फुटेज क्यों डिलीट किए? शाह का जवाब: जनप्रतिनिधि कानून 1991 के कानून में साफ लिखा कि 45 दिन बाद इसे कोई चुनौती नहीं दे सकता। जब 45 दिन में कोई आपत्ति नहीं आई तो चुनाव आयोग इसे क्यों रखे। CCTV रिकॉर्डिंग संवैधानिक दस्तावेज नहीं है। 3. राहुल का सवाल: दिसंबर 2023 में कानून बदला कि चुनाव आयुक्त को दंडित नहीं किया जा सकता। शाह का जवाब: 2023 के कानून में भी प्रावधान पहले वाला ही है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ कोई केस नहीं कर सकता। पढ़ें पूरी खबर… 2. यूपी में पूर्व IG को धकेलते हुए कोर्ट ले गई पुलिस, पत्नी का दावा- आधी रात ट्रेन से उठाया यूपी के पूर्व IG अमिताभ ठाकुर को जेल भेज दिया गया। उन्हें पुलिस ने चलती ट्रेन से उठा लिया। वह दिल्ली जा रहे थे। देवरिया में पुलिस ने उन्हें मीडिया से बात नहीं करने दी और धकेलते हुए कोर्ट ले गई। जहां से उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। जेल जाते वक्त अमिताभ ठाकुर ने चिल्लाते हुए कहा- मेरी हत्या हो सकती है। सरकार के इशारे पर सब हो रहा। 26 पुराने में गिरफ्तारी: जिस मामले में अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार किया, वह 26 साल पुराना है। उस समय अमिताभ देवरिया के SP थे। आरोप है कि फर्जी डॉक्यूमेंट्स से उनकी पत्नी ने देवरिया के औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट लिया। बाद में उसे बेचकर मुनाफा कमाया। इस मामले में 3 महीने पहले लखनऊ में केस दर्ज हुआ था। पढ़ें पूरी खबर… 3. दिल्ली हाईकोर्ट बोला- इंडिगो फेल हुई तो सरकार ने क्या किया, ₹4 हजार का टिकट ₹30 हजार तक कैसे पहुंचा इंडिगो संकट पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने पूछा कि जब इंडिगो फेल हुई, तब सरकार ने क्या किया। टिकट के दाम 4-5 हजार रुपए से बढ़कर 30,000 रुपए तक कैसे पहुंचे। अन्य एयरलाइंस ने इसका फायदा कैसे उठाया। आपने क्या कार्रवाई की? कोर्ट ने आगे कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न पैदा हो। DGCA इंडिगो हेडक्वार्टर में स्टाफ भेजेगा: DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को गुरुवार दोपहर 3 बजे तलब किया है। साथ ही इंडिगो के हेडक्वार्टर में अपना स्टाफ तैनात करेगा। दरअसल, 2 दिसंबर से लगातार 8 दिनों तक 4900 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुईं। इससे लाखों यात्री परेशान हुए। केंद्र के आदेश के बाद इंडिगो ने यात्रियों का किराया रिफंड किया। पढ़ें पूरी खबर… 4. चांदी एक दिन में ₹6595 महंगी, ₹1.85 लाख प्रति किलो हुई; इस साल ₹2 लाख तक जा सकती है चांदी की कीमत पहली बार ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई। इसकी कीमत 6,595 रुपए बढ़कर 1,85,488 प्रति किलोग्राम पर हो गई है। इस साल अब तक चांदी की कीमत 99,471 रुपए बढ़ी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ रही है। इस साल के अंत तक 2 लाख रुपए के पार जा सकती है। सोना ₹1.28 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ: 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 186 रुपए गिरकर 1,27,788 रुपए पर आ गया है। इस साल अब तक सोने की कीमत 51,626 रुपए बढ़ी है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि जियो पॉलिटिकल टेंशन बने हुए हैं। ऐसे में इस साल के अंत तक सोना 1 लाख 35 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर… 5. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कारें टकराईं, लाशें 20 मीटर तक बिखरीं, सिपाही का पूरा परिवार खत्म बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेस-वे पर खड़ी वैगनआर को ब्रेजा कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार उछलकर 20 मीटर दूर तक जा गिरे। हादसे में वैगनआर में सवार सिपाही का पूरा परिवार खत्म हो गया। उसकी पत्नी, तीन बेटियों और एक बेटे की मौत हो गई। लाशें एक्सप्रेस-वे पर बिखर गई थीं। पढ़ें पूरी खबर… 6. पाकिस्तान को 12 राज्यों में बांटने की तैयारी, मंत्री बोले- इससे शासन बेहतर होगा पाकिस्तान सरकार चारों प्रांतों को 12 हिस्सों में बांटने की योजना बना रही है। संचार मंत्री अब्दुल अलीम खान ने कहा कि इससे शासन बेहतर होगा। उन्होंने सिंध और पंजाब में तीन-तीन नए प्रांत बनाने की बात कही। अलीम खान ने कहा कि हमारे आसपास के देशों में कई छोटे प्रांत हैं। इसलिए पाकिस्तान में भी ऐसा होना चाहिए। भुट्टो की पार्टी ने विरोध किया: बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) ने इसका विरोध किया। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने धमकी देते हुए कहा कि अल्लाह के सिवा कोई भी सिंध को बांटने की ताकत नहीं रखता। पढ़ें पूरी खबर… 7. दिल्ली-NCR में तैनात होगा स्वदेशी डिफेंस सिस्टम, दुश्मनों की मिसाइलों को हवा में मार गिराएगा दिल्ली-NCR की सुरक्षा के लिए भारत स्वदेशी मल्टी-लेयर एयर डिफेंस सिस्टम लगाने जा रहा है। यह सिस्टम ड्रोन और फाइटर जेट हमलों को नाकाम करेगा। हवा में उड़ रहे दुश्मनों की मिसाइलों को भी मार गिराएगा। इसका 23 अगस्त को ओडिशा तट पर सफल परीक्षण हो चुका है। पहले यह सिस्टम अमेरिका से खरीदना था: भारत पहले अमेरिका का महंगा NASAMS-II सिस्टम खरीदना चाहता था, लेकिन कीमत ज्यादा होने पर सरकार ने स्वदेशी सिस्टम बनाने का फैसला किया। यह कदम रक्षा सेक्टर में ‘मेक इन इंडिया’ की बड़ी सफलता माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… गुजरात पुलिस ने चोर को लौटाए ₹3 लाख गुजरात पुलिस ने सूरत में चोर को मालिक समझकर चोरी के लाखों रुपए लौटा दिए और वीडियो भी बनवाया। जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो असलियत सामने आई। दरअसल, चोर ने अपने मकान मालिक के घर से 2.69 लाख रुपए चुराए थे और एक लावारिस बाइक में रख दिए। यह बाइक पुलिस को मिली तो चोर झूठी कहानी बताकर पैसे ले गया। हालांकि, अब चोर को अरेस्ट कर लिया गया है। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज कर्क राशि वालों के बिजनेस में सुधार होगा। मकर राशि के लोगों को अपना रुका हुआ पैसा आज मिल सकता है। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…


https://ift.tt/kCGzV8P

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *