DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, लोकसभा में SIR पर चर्चा होगी; प्रियंका बोलीं- संचार साथी एप से जासूसी का शक

नमस्कार, कल की बड़ी खबर संसद में SIR पर विपक्ष के हंगामे की रही। सरकार चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए राजी हो गई। वहीं, दूसरी खबर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक को लेकर है। काशी में एक युवक कार्यक्रम के दौरान दौड़ते हुए योगी के पास पहुंच गया। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. चुनाव सुधारों पर लोकसभा में 9 दिसंबर को चर्चा, सरकार ने बहस के लिए अड़े विपक्ष को मनाया चुनाव सुधार यानी SIR पर लोकसभा में 9 दिसंबर को चर्चा होगी। विपक्ष दो दिन से चर्चा की मांग कर रहा था। बहस के लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा- SIR की प्रोसेस के दौरान 28 लोगों की जान जा चुकी है। ये अर्जेंट मैटर है। चर्चा पर कैसे बनी सहमति: विपक्ष दो दिनों से सदन की कार्यवाही चलने नहीं दे रहा है। ‘वोट चोर- गद्दी छोड़’ के नारे लगाए जा रहे। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दोनों पक्षों को अपने मीटिंग रूम में बुलाया। यहां सहमति बनी कि बुधवार से सदन बिना किसी हंगामे के चलेगा। कांग्रेस सासंद का विवादित बयान: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के बयान ‘विपक्ष सदन को न चलने देने के बहाने ढूंढता है’ उस पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, ‘अरे तुम नालायक हो तो हम क्या करें, तुमको चलाना नहीं आता तो हम क्या करें। हम मुद्दा भी ना उठाएं।’ पूरी खबर पढ़ें… 2. CM योगी की ओर दौड़ा युवक, काशी में कमांडो ने झपट्टा मारकर घसीटा वाराणसी में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। एक शराबी युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर योगी के मंच के पास पहुंच गया। युवक सीएम तक पहुंचता, इससे पहले कमांडोज ने झपट्टा मारकर उसे पकड़ लिया। ACP ने बताया- पकड़े गए युवक का नाम जोगिंदर गुप्ता है। पूछताछ में सामने आया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसका इलाज भी चल रहा। युवक की मां ने कहा कि बेटे को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। वहां से छूटने के बाद वो फिर शराब पीने लगा। काशी-तमिल संगमम 4.0 की शुरुआत इससे पहले नमो घाट पर काशी-तमिल संगमम के चौथे संस्करण की शुरुआत हुई। 5 मिनट लंबे शंखनाद के बाद योगी ने रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उत्तर-दक्षिण के संबंधों को मजबूती देने वाले कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने 2022 में की थी। पूरी खबर पढ़ें… 3. संचार साथी एप पर प्रियंका बोलीं- सरकार जासूसी करना चाहती है; सरकार ने जवाब दिया हर मोबाइल फोन में साइबर सिक्योरिटी एप ‘संचार साथी’ को प्री-इंस्टॉल करने के आदेश पर विवाद जारी है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा- यह कदम लोगों की प्राइवेसी पर सीधा हमला है। यह एक जासूसी एप है। सरकार हर नागरिक की निगरानी करना चाहती है। सरकार का जवाब- कंपलसरी नहीं: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- अगर यूजर्स अपने मोबाइल में संचार साथी एप नहीं चाहते तो उसे हटा सकते हैं। यह वैकल्पिक है, हर किसी को इस एप से परिचित कराना हमारा कर्तव्य है। इसे अपने डिवाइस में रखना है या नहीं। यह यूजर पर निर्भर करता है। संचार साथी एप क्या है, कैसे करेगा मदद पूरी खबर पढ़ें… 4. यूपी में बस में लगी भीषण आग, 3 जिंदा जले, यात्री शीशा तोड़कर कूदे, 24 झुलसे बलरामपुर में ट्रक की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। 3 लोग जिंदा जल गए और 24 झुलस गए। बस (UP 22 AT 0245) नेपाल बॉर्डर के पास सोनौली से रवाना हुई थी और दिल्ली जा रही थी। सिर्फ एक महिला के शव की शिनाख्त हो पाई। वह नेपाल के गुल्मी की रहने वाली थी। बस में 45 यात्री सवार थे। इनमें अधिकांश नेपाल के रहने थे। बस चालक और कंडक्टर का भी कुछ पता नहीं चला। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस घिसटती हुई 100 मीटर दूर हाईटेंशन लाइन वाले बिजली के खंभे से टकरा गई। खंभा टूटकर बस पर गिरा। बस में करंट दौड़ने से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। पूरी खबर पढ़ें… 5. आजमगढ़ में महिला की मौत, अखिलेश ने पति को एक लाख कैश दिया; DM से बोले- आप भी मदद करें आजमगढ़ में मंगलवार को रोडवेज की बस की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। बस्ती गांव की रहने वाली लाल मुन्नी (50) घर से दवा लेने के लिए निकली थी। वह दवा लेने के बाद रोड क्रॉस कर रही थी। गुस्साए गांववालों ने आजमगढ़-मऊ हाईवे पर शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी इस जाम में करीब 40 मिनट तक फंसे रहे। बवाल के बीच अखिलेश खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला के पति को मदद के तौर पर 1 लाख रुपए कैश दिए। इसके बाद आजमगढ़ के डीएम रविंद्र कुमार को फोन किया। उनसे भी पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे अखिलेश अखिलेश यादव सपा के दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि देने मऊ के घोसी जा रहे थे। इसी बीच मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मऊ बॉर्डर पर हरैया चट्टी पर ये घटना हो गई। पूरी खबर पढ़ें 6. एअर इंडिया ने एक्सपायर फिटनेस सर्टिफिकेट वाला प्लेन उड़ाया, विमान ने 8 रूट्स पर उड़ान भरी एअर इंडिया ने अपने A-320 नियो प्लेन को फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर होने के बाद भी 8 रूट्स पर उड़ाया। मामला सामने के बाद DGCA ने प्लेन की उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। वहीं एक्सपायर सर्टिफिकेट के साथ प्लेन को उड़ने की परमिशन देने वाले एयरलाइन के स्टाफ को ड्यूटी से हटा दिया है। कैसे हुई ये गलती, 4 पॉइंट में समझें… पूरी खबर पढ़ें… 7. प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब सेवा तीर्थ: केंद्रीय सचिवालय कर्तव्य भवन कहलाएंगे केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का नाम बदलकर सेवा तीर्थ कर दिया है। देशभर के राज्य भवन का नाम अब लोक भवन होगा। इसके अलावा केंद्रीय सचिवालय को कर्तव्य भवन के नाम से जाना जाएगा। 78 साल पुराने साउथ ब्लॉक से शिफ्ट होगा PMO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दफ्तर (PMO) अब 78 साल पुराने साउथ ब्लॉक से निकलकर ‘सेवा तीर्थ’ नाम वाले नए एडवांस कैंपस में शिफ्ट होने जा रहा है। यह बदलाव सेंट्रल विस्टा री डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का बड़ा हिस्सा है। मोदी सरकार में कितने बदले नाम: इससे पहले केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया था। पीएम का आधिकारिक निवास भी रेस कोर्स रोड कहलाता था, जिसे 2016 में बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया था। पूरी खबर पढ़ें… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 1. नेशनल: सिद्धारमैया बोले- जब हाईकमान कहेगा डीके शिवकुमार CM होंगे: हमारे बीच मतभेद नहीं; दोनों ने 4 दिन में दूसरी बार साथ में ब्रेकफास्ट किया (पढ़ें पूरी खबर) 2. नेशनल: भारतीय नौसेना प्रमुख बोले- ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी: अरब सागर में लगातार ऑपरेशन चल रहे, पाकिस्तान को आर्थिक नुकसान हुआ (पढ़ें पूरी खबर) 3. नेशनल: क्या घुसपैठियों को रेड कार्पेट वेलकम देना चाहिए: रोहिंग्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, कहा- हमारे ही नागरिक गरीबी से जूझ रहे (पढ़ें पूरी खबर) 4. नेशनल: मौत की अफवाहों के बीच इमरान खान से मिलीं बहन: कहा- उन्हें जेल में मेंटल टॉर्चर किया जा रहा, इसके लिए आर्मी चीफ मुनीर जिम्मेदार (पढ़ें पूरी खबर) 5. इंटरनेशनल: पाकिस्तान ने श्रीलंका को एक्सपायर्ड राहत सामग्री भेजी: बाढ़ राहत के लिए भेजे गए फूड पैकेट की तस्वीर वायरल, एक्सपायरी डेट अक्टूबर 2024 लिखी (पढ़ें पूरी खबर) 6. इंटरनेशनल: रूस बोला- भारत पर हमसे तेल न खरीदने का दबाव: अमेरिका प्रेशर बना रहा; पुतिन ने कहा- PM मोदी से ट्रेड बढ़ाने पर बात करूंगा (पढ़ें पूरी खबर) 7. नेशनल: हरिद्वार पहुंचीं धर्मेंद्र की अस्थियां, कल VIP घाट पर विसर्जन: सनी-बॉबी देओल समेत पूरा परिवार मौजूद, मीडिया से बनाई दूरी (पढ़ें पूरी खबर) 8. बिजनेस: सरकारी कैब भारत टैक्सी का दिल्ली में पायलट ऑपरेशन शुरू: 51,000 से ज्यादा ड्राइवर ने रजिस्ट्रेशन किया; इसमें 100% कमाई ड्राइवर को मिलेगी (पढ़ें पूरी खबर) 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… मजिस्ट्रेट महादेव में लगती है अदालत, कसम खाकर होता सच-झूठ का फैसला गिरगांव वाले महादेव को मजिस्ट्रेट महादेव के नाम से जाना जाता है। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के मोहनपुर गांव में बच्चे की किडनैपिंग केस का फैसला मंदिर में किया जा रहा है। यहां के प्रसिद्ध गिरगांव वाले महादेव में पंचायत लगी। पंचों ने आरोपियों को कसम दिलाई। शक माता और पिता दोनों पर है। मान्यता है कि महादेव के सामने झूठी कसम खाने वाले को नुकसान होता है। पंचायत ने पांच दिन का समय दिया है, अगर आरोपियों के साथ कुछ नहीं होता तो उन्हें बरी कर दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें… 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 1. आज का एक्सप्लेनर: अगले 10-15 साल में काम करने की जरूरत नहीं, पैसा बेकार हो जाएगा; दुनिया के सबसे अमीर शख्स के दावों की पूरी कहानी 2. भास्कर एक्सप्लेनर- हवा में दो विमानों की टक्कर: पहला विमान पिघलकर क्रैश, पायलट की मौत, दूसरा कैसे सुरक्षित लैंड हुआ; 3D और Ai से देखिए 3. प्रेमी की लाश से शादी, बोली-जयभीम वाला था, इसलिए मारा: आंचल बोली- बौद्ध से हिंदू बन जाता, फिर भी पापा-भाई ने मार डाला 4. कौन हैं देवजी, गणपति और बेसरा, शाह के लिए चैलेंज: 76 जवानों का कत्ल, 7 करोड़ इनाम; हिड़मा सिपाही था, मास्टरमाइंड नक्सली अभी जिंदा 5. जरूरत की खबर- सर्दियों में बढ़ती आई ड्राईनेस: आंखों को नुकसान पहुंचाने वाली 5 गलतियां, ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट से जानें 9 सेफ्टी टिप्स 6. स्पॉटलाइट-कोहली मैच में करते हैं ॐ नम:शिवाय का जाप: रोज 10 टॉफी खाने वाले विराट ने 13 साल से नहीं खाई चीनी, कैसे आया बदलाव 7. क्या चौथी बार यूपी से होगा भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष: पिछड़ा वर्ग से केशव और ब्राह्मण चेहरा डॉ. दिनेश शर्मा दावेदार 8. दिल्ली ब्लास्ट, डॉ. शाहीन की कार से मिली असाल्ट राइफल-पिस्टल: अल-फलाह यूनिवर्सिटी में खड़ी ब्रेजा कार में छिपाई थी; NIA ने 30 डॉक्टरों के लिए बयान 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज सिंह राशि वालों का रुका हुआ पैसा मिलेगा। तुला राशि वालों के लिए प्रॉपर्टी-खरीदने बेचने के लिहाज से फायदेमंद दिन रहेगा। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…


https://ift.tt/O5BniNg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *