नमस्कार, कल की बड़ी खबर धर्मध्वजा पर पाकिस्तान को भारत के जवाब से जुड़ी रही। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ज्ञान न दे। दूसरी बड़ी यूपी में SIR ड्यूटी कर रहे BLO की मौत से जुड़ी है। ⏰ आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. भारत बोला- ज्ञान न दे पाकिस्तान, राम मंदिर में मोदी के ध्वजारोहण का PAK ने विरोध किया था भारत ने कहा कि पाकिस्तान राम मंदिर में ध्वजारोहण पर ज्ञान न दे, क्योंकि वहां खुद अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है। इसलिए पाकिस्तान को किसी दूसरे देश को नसीहत देने का कोई अधिकार नहीं है। दरअसल, पाकिस्तान ने अयोध्या के राम मंदिर में पीएम मोदी के ध्वजारोहण पर विरोध जताया था। पाकिस्तान ने UN से दखल की मांग की थी: पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत में मुस्लिम विरासत को मिटाने की कोशिश हो रही है। जिस जगह पहले बाबरी मस्जिद थी, वहां अब राम मंदिर बनाया गया। पाकिस्तान ने दावा किया कि बाबरी मस्जिद कई सदियों पुरानी धार्मिक जगह थी। 6 दिसंबर 1992 को इसे भीड़ ने गिरा दिया था। यह अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का बड़ा उदाहरण है। पढ़ें पूरी खबर… 2. बरेली में BLO को ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक, मौत, अखिलेश का दावा- SIR से यूपी में 3 करोड़ वोट काटेंगे SIR की ड्यूटी में लगे 4 कर्मचारियों की अब तक मौत हो चुकी है। बरेली में बुधवार को BLO सर्वेश कुमार गंगवार की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इससे पहले लेखपाल और टीचर ने सुसाइड कर लिया था, जबकि एक शिक्षामित्र की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई थी। इधर, नोएडा में महिला टीचर के इस्तीफा देने के बाद अब एक महिला शिक्षामित्र ने भी इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे में लिखा- 20 सालों से मैं पढ़ा रही हूं, लेकिन पिछले कुछ समय से परिस्थितियां बेहद कठिन हो गई हैं। मुझे चुनाव अभियान के SIR कार्य में बीएलओ बनाया गया है, जिससे मैं मानसिक रूप से परेशान हूं। अधिकारी दबाव बनाकर जबरन काम करवाने को मजबूर कर रहे हैं। अखिलेश बोले- सरकार का अधिकारी-कर्मचारियों पर दबाव यूपी में SIR को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा- यूपी में भाजपा-चुनाव आयोग मिलकर 3 करोड़ वोट काटने की साजिश कर रहे हैं। सरकार अधिकारियों-कर्मचारियों पर दबाव बना रही है। SIR का समय बढ़ा जाना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर… 3. भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली, 2030 में अहमदाबाद में होंगे गेम्स भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिल गई है और अहमदाबाद को होस्ट सिटी चुना गया है। स्कॉटलैंड में हुई बोर्ड बैठक में यह फैसला हुआ। भारत 15 साल के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले 2010 में नई दिल्ली में इन गेम्स का आयोजन किया गया था। तब भारतीय खिलाड़ियों ने 38 गोल्ड समेत 101 मेडल जीते थे। ओलिंपिक 2036 की दावेदारी मजबूत होगी: 20 साल के बाद भारत में कोई मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट होने जा रहा है। ऐसे में ओलिंपिक 2036 की दावेदारी भी मजबूत होगी। भारत 1951 और 1982 एशियन गेम्स की मेजबानी भी कर चुका है। 2003 में हैदराबाद में एफ्रो-एशियन कप का आयोजन भी हुआ था। पढ़ें पूरी खबर… 4. दिल्ली में 1 घंटा टहलकर बीमार हुए CJI सूर्यकांत, कहा- प्रदूषण चिंताजनक, हल निकालना होगा दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से लोगों की सेहत बिगड़ रही है। सुप्रीम कोर्ट में SIR की सुनवाई के दौरान CJI सूर्यकांत ने कहा कि वे सिर्फ एक घंटा टहले और उनकी तबीयत खराब हो गई। CJI ने प्रदूषण को चिंताजनक बताया और समाधान की जरूरत जताई। उन्होंने 60+ उम्र के वकीलों को इन-पर्सन हियरिंग से छूट देने और वर्चुअल सुनवाई बढ़ाने पर विचार करने की बात भी कही। GRAP नियम और सख्त हुए: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए GRAP नियम और सख्त कर दिए गए। नए नियमों के तहत GRAP-1 में ही GRAP-2 वाले नियम शामिल होंगे और GRAP-4 में 50% कर्मचारियों को वर्क-फ्रॉम-होम देने का प्रावधान है। पढ़ें पूरी खबर… 5. चंद्रशेखर को चुनौती देने वाली गर्लफ्रेंड रैली में नहीं पहुंची, मुजफ्फरनगर में बेकाबू हुई भीड़ बिजनौर की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर को चैलेंज करने वाली उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रोहिणी घावरी मुजफ्फरनगर रैली में नहीं पहुंचीं। रोहिणी ने एक दिन पहले मंगलवार को X पर लिखा था- अब मैं भी रैली में शामिल हो रही हूं। जो होगा देखा जाएगा। चंद्रशेखर खुद मुझे सुरक्षा देंगे। मुझे खरोंच भी आई तो वे जेल जाएंगे। डॉ. रोहिणी घावरी के इस ऐलान के बाद रैली में हंगामा होने की उम्मीद थी। पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट हो गया था। चंद्रशेखर और रोहिणी के बीच विवाद चल रहा है। रोहिणी ने चंद्रशेखर के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, शादीशुदा होने की बात छिपाने, कॅरियर बर्बाद करने, सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। रोहिणी की X पोस्ट पढ़िए… पढ़ें पूरी खबर… 6. पाकिस्तान से भी कमजोर हुई टीम इंडिया, 93 साल में पहली बार 400 रन की हार साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर 408 रन से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। 93 साल में पहली बार टीम इंडिया 400+ रन के अंतर से हारी। पिछले एक साल में भारत घर में 7 में से 5 टेस्ट हारा है। इस दौरान पाकिस्तान ने भारत से बेहतर घरेलू प्रदर्शन किया। भारतीय टीम इस समय घरेलू मैदानों पर दुनिया की सबसे कमजोर टीमों में शामिल हो गई है। गंभीर बोले- मेरा फैसला BCCI करेगा: गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका से घरेलू सीरीज हार की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि किसी एक खिलाड़ी को दोष नहीं दिया जा सकता। जिम्मेदारी सभी की है और शुरुआत मुझसे होती है। उन्होंने कहा कि मेरा फैसला BCCI करेगा, मत भूलिए मैंने इंग्लैंड में नतीजे दिए और चैंपियंस ट्रॉफी जिताई। पढ़ें पूरी खबर… 7. दावा- आर्मेनिया ने भारत से तेजस जेट खरीदने का समझौता रोका, दुबई क्रैश के बाद फैसला आर्मेनिया ने भारत से तेजस फाइटर जेट खरीदने की बातचीत फिलहाल रोक दी है। इजराइली मीडिया यरुशलम पोस्ट के मुताबिक यह फैसला 21 नवंबर को दुबई एयरशो में तेजस के क्रैश होने के बाद लिया गया। इस हादसे में भारतीय पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई थी। भारत ने अभी तक टिप्पणी नहीं की: आर्मेनिया भारत से 1.2 बिलियन डॉलर में 12 तेजस फाइटर जेट खरीदने वाला था और डील आखिरी चरण में थी। यह तेजस की पहली विदेशी डील हो सकती थी। हालांकि अभी तक न आर्मेनिया और न ही भारत सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी की है। पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… 106 KM तक पैदल चलता रहा रोबोट, वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चीन की कंपनी एजीबॉट के रोबोट A2 ने 106 किलोमीटर पैदल चलकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वह जियांगसू के जिनजी लेक से शंघाई के बंड तक 24 घंटे में लगातार चलता रहा। बैटरी रास्ते में बदलती रही, इसलिए रोबोट रुका नहीं। उसने ट्रैफिक नियमों का पालन किया और अलग-अलग सतहों पर चला। अंत में रोबोट ने मजाक में कहा कि अब मुझे नए जूते चाहिए। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज मेष राशि वालों की निजी कामों में आ रही रुकावटें दूर होंगी। कर्क राशि वालों को बिजनेस में बहुत अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
https://ift.tt/14qvRSu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply