शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित एक मैरिज होम में विवाह समारोह के दौरान चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दूल्हे के पिता की कार का शीशा तोड़कर सोने के गहने और 50 हजार रुपए नकद चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बीती रात एमएस फार्म हाउस मैरिज होम में हुई। शहर के मोहल्ला बनखंडी निवासी एक किसान की बेटी की शादी थी, जिसकी बारात मुजफ्फरनगर के गांव कुटबा, थाना शाहपुर से आई थी। दूल्हे के पिता रणवीर सिंह बालियान ने अपनी ब्रेजा कार (DL-5CS-67241) को मैरिज होम की पार्किंग में खड़ा किया था। बारात के स्वागत के बाद जब रणवीर सिंह कार से कीमती सामान निकालने पहुंचे, तो उन्होंने गाड़ी का शीशा टूटा हुआ पाया। कार से सोने की चेन, दो गले के हार, कानों के सेट, अंगूठी, कान के टॉप्स, दो जोड़ी पायल और 50 हजार रुपए नकद गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही रणवीर सिंह बालियान ने तत्काल आदर्श मंडी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
https://ift.tt/asdKRmu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply