मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर बड़ा खुलासा किया है। गांव चांदपुर की संजना (पत्नी दीपक) की फांसी लगाकर मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में उसके पति दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका संजना की शादी वर्ष 2024 में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी। वह 20 दिन के एक शिशु की मां थी। घटना 23 नवंबर 2025 को हुई थी, जिसकी सूचना अस्पताल के मेमो के जरिए थाने को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही पति दीपक कुमार दहेज को लेकर संजना को प्रताड़ित करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था। इन आरोपों के आधार पर थाना कुरावली में मुकदमा दर्ज किया गया। मैनपुरी पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जांच तेज करने के निर्देश दिए। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी कुरावली की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने लगातार तलाश अभियान चलाया और 25 नवंबर को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर मुख्य आरोपी दीपक कुमार (पुत्र दोजीराम) को ग्राम भानपुरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 508/2025 में बीएनएस की धारा 80(2), 85, 86 और दहेज प्रताड़ना अधिनियम की धारा 3/4 के तहत कार्रवाई की जा रही थी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह, हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह और कांस्टेबल विनीत भाटी शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस का कहना है कि त्वरित खुलासा टीम की सक्रियता और सतर्क निगरानी का परिणाम है। मामले से जुड़े सभी साक्ष्यों की गहनता से जांच जारी है, ताकि संजना की मौत के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
https://ift.tt/rlBdcna
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply