मैनपुरी के ढाकपुरा गांव में मुख्य मार्ग पर एक सेप्टिक टैंक बनाए जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस टैंक के कारण सड़क पर लगभग 20 मीटर तक गंदा पानी भर गया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी मुख्य मार्ग पर जमा हो जाता है, जिससे जानवरों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए इस रास्ते से गुजरना दूभर हो गया है। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई। शिकायतकर्ताओं में धर्मेंद्र कुमार और बलवीर सिंह प्रमुख थे, जिन्होंने बबलू, मोहन सिंह, नीरज, सुधीर और राहुल पुत्र चेतराम सहित अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर जिलाधिकारी से समस्या का तत्काल निदान कराने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि एक व्यक्ति ने जानबूझकर अपना मकान सड़क के मुख्य किनारे बनाया है और उसका जल निकासी तथा सेप्टिक टैंक भी सड़क पर ही बना दिया है, जिसके कारण यह जलभराव हो रहा है। ग्रामीणों ने इस अवैध निर्माण को हटाकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की अपील की है।
https://ift.tt/y5NMqp2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply