पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को मैनपुरी स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में जनसमस्याएं सुनीं और मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय और स्थानीय कई मुद्दों पर बयान दिए, जिसमें कांग्रेस की बयानबाजी को बेबुनियाद बताना, मदरसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनिवार्यता और इंडिगो एयरलाइन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देना शामिल है। कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई द्वारा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रपति पुतिन को गीता भेंट करने पर आपत्ति जताने के बयान पर मंत्री जयवीर सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता लगातार बेबुनियाद और तत्वहीन बयानबाजी कर रहे हैं। वे कभी भगवान राम को काल्पनिक बताते हैं तो कभी सनातन संस्कृति पर हमला करते हैं, जिसके कारण जनता अब उन पर भरोसा नहीं करती। स्कूल पाठ्यक्रम में गीता शामिल करने की केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी की मांग पर जयवीर सिंह ने कहा कि यह विषय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के अधिकार क्षेत्र में आता है। मंत्रालय समय-समय पर विशेषज्ञ कमेटियाँ गठित करता है और शिक्षा से जुड़े सभी सुधार इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर होते हैं। भविष्य में इस संबंध में कोई भी निर्णय कमेटी की सिफारिशों पर ही निर्भर करेगा। सऊदी अरब की तर्ज पर भारत में मदरसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि पारदर्शिता और गुणवत्ता के लिए सीसीटीवी आवश्यक हैं और इन्हें लगाया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मदरसा भी संवैधानिक व्यवस्था का हिस्सा है और देश का कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है। इंडिगो की 1000 से अधिक उड़ानें रद्द होने के मामले पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इसका संज्ञान लिया है और एयरलाइन को सुधार के लिए समय दिया गया है। मंत्री ने चेतावनी दी कि यदि परिस्थितियां नहीं सुधरीं तो सरकार सख्त कदम उठाएगी। पश्चिम बंगाल में बाबरी जैसी मस्जिद के निर्माण पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का विषय है। यदि कोई विधायक निजी खर्च से निर्माण की बात करता है, तो अनुमति देना या रोकना राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली पर उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शी और समयबद्ध प्रणाली लागू कर रही है, इसलिए कर्मचारियों को इसमें सहयोग करना चाहिए।
https://ift.tt/ATipDeJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply