मैनपुरी में छात्रों के बीच हुई मारपीट के 24 दिन पुराने मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। एक स्कूली छात्र की पिटाई का वीडियो सामने आया है। अब पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना 1 नवंबर 2025 को करहल रेलवे क्रॉसिंग नंबर जूला पर हुई थी। वायरल वीडियो में कुछ युवक एक छात्र को सड़क किनारे गिराकर लात-घूंसे और बेल्ट से बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दिए थे। राहगीर मूकदर्शक बने रहे और किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। इस वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में छात्रों के बीच बढ़ती हिंसा पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई थी। पीड़ित छात्र आयुष पुत्र रामकुमार, निवासी जसवंतपुर थाना दन्नाहार, हरिदर्शन नगर स्थित टेलेंट एकेडमी में कोचिंग करता है। आयुष ने अपनी तहरीर में बताया कि घटना वाले दिन वह अपने घर लौट रहा था। तभी रेलवे क्रॉसिंग पर सुमित पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी उदयपुर, अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ दो मोटरसाइकिलों पर आया। बिना किसी कारण गाली-गलौज करते हुए सभी ने उस पर हमला कर दिया। आयुष के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जमीन पर गिराकर लात-घूंसे और बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद लोग यह सब देखते रहे। मारपीट के बाद आरोपी आयुष को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सुमित सहित पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने छात्रों में बढ़ती आपसी रंजिश और हिंसक झगड़ों को चिंताजनक बताया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
https://ift.tt/1CWTtlb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply