मैनपुरी में जीटी रोड स्थित लखौरा मोड़ पर देर रात बिना XUV कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बारात में शामिल होने जा रहे एक युवक की मौत हो गयी। वहीं दो साथी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक रिंकू अपने छोटे भाई बंटू और साथी प्रशांत पुत्र बबलू निवासी भवानीपुर के साथ बड़ा गांव से देवगंज बारात में शामिल होने जा रहे थे। उनकी बाइक जैसे ही लखौरा मोड़ के पास पहुंची। सामने से आ रही तेज रफ्तार बिना नंबर की एक्सयूवी कार ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में एटा निवासी रिंकू (25) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। थाना प्रभारी ललित भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल बंटू और प्रशांत को तुरंत सीएचसी कुरावली ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक रिंकू के परिवार में शोक छा गया। रिंकू अपने परिवार में सबसे बड़ा बेटा था और घर की जिम्मेदारियां संभालता था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक्सयूवी पर नंबर न होने के कारण पुलिस चालक और वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी और अन्य संभावित सुरागों की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/IvOlp8V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply