मैनपुरी के सुदिती स्कूल में छात्र वंश कश्यप की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों और समाज में आक्रोश बढ़ रहा है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन, विशेषकर प्रबंधक लव मोहन, पर गंभीर लापरवाही और जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है। परिवार के अनुसार, 22 नवंबर 2025 को स्कूल से फोन आया कि वंश को चोट लगी है। परिजन अस्पताल पहुंचे तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी। सैफई से आगरा ले जाते समय वंश ने दम तोड़ दिया। छात्र के पिता केशव कश्यप का आरोप है कि स्कूल की ओर से न तो घटना का सही विवरण दिया गया और न ही सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया गया, जिससे मामले में साजिश की आशंका बढ़ गई है। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली मैनपुरी में धारा 105 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, परिजनों का कहना है कि अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। इतना ही नहीं, वह सीसीटीवी फुटेज भी नहीं दिया गया जिसमें कथित रूप से वंश के गिरने की घटना रिकॉर्ड होना बताई जा रही है। इस मामले में गुरुवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप पीड़ित परिवार के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रेमचंद कश्यप ने चेतावनी दी कि यदि आठ दिनों के भीतर फुटेज उपलब्ध नहीं कराया गया और कार्रवाई नहीं हुई, तो कश्यप समाज प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इससे पहले, पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय जाकर भी जांच की मांग कर चुका है। पूरे शहर में कैंडल मार्च निकाला जा चुका है और लोग लगातार वंश को न्याय दिलाने की आवाज बुलंद कर रहे हैं। अब सबकी निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस गंभीर मामले में कब और कैसी कार्रवाई करता है।
https://ift.tt/lYZbd0E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply