मैनपुरी के किशनी विकासखंड क्षेत्र की प्रमुख सड़कों के सुधार के लिए शासन ने 73 लाख 72 हजार रुपए का बजट स्वीकृत किया है। यह राशि जटपुरा चौराहे से बसैत मार्ग की विशेष मरम्मत पर खर्च की जाएगी। लंबे समय से जर्जर हालत में पहुंच चुके इस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ए.के. अरुण ने बताया कि इस विशेष मरम्मत का कार्य 60 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, मार्ग की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण कार्य कुछ ही दिनों में शुरू होने की संभावना है। इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान और उसके बाद भी लगातार शासन तथा विभागीय अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से इन सड़कों की खराब स्थिति से अवगत कराया था। किशनी विधायक बृजेश कठेरिया ने भी इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था। जानकारी के अनुसार, जटपुरा चौराहा–हरियाली प्रोजेक्ट–बसैत मार्ग की विशेष मरम्मत 73.72 लाख रुपए की लागत से की जाएगी। इसके अतिरिक्त, किशनी–लैगांव–सकरावा–छिबरामऊ मार्ग के उच्चीकरण का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। यह मार्ग हर वर्ष कांवड़ यात्रियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसकी स्वीकृति से यात्रा और अधिक सुरक्षित तथा सुगम बनेगी। प्रदीप चौहान ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से दोनों सड़कों के प्रस्ताव शासन को भेजे थे। जटपुरा से बसैत, किशनी–बसैत–गपकापुर–शमशेरगंज मार्ग के चौड़ीकरण और कायाकल्प का प्रस्ताव भी भेजा गया था, लेकिन ग्रामीण मार्ग मानक पर खरा न उतरने के कारण चौड़ीकरण को मंजूरी नहीं मिल सकी। हालांकि, शासन ने विशेष मरम्मत के प्रस्ताव को प्राथमिकता देते हुए हरी झंडी दे दी। सड़कों के सुधरने की उम्मीद से ग्रामीणों में उत्साह है, और प्रदीप चौहान की पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
https://ift.tt/OXgLH9V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply