‘पति ने कई लोगों से कर्ज लिया था। पूरी सैलरी कहां खर्च कर देते थे, पता नहीं लगता था। जब मैं रुपए मांगती तो मेरे साथ मारपीट करते थे। डेढ़ महीने पहले जब मैं मायके आई थी तो घर आकर मुझे मारा था। मेरे भाई ने उन्हें समझाया भी था। कर्जदार जब उनसे पैसा मांगते तो वह कहते थे, कि मुझसे ज्यादा पैसे मांगोगे तो मैं सुसाइड कर लूंगा।’ ये कहना है सुसाइड करने वाले कॉन्स्टेबल मान महेंद्र की पत्नी कविता कुमारी का। दैनिक भास्कर से फोन पर बातचीत में कविता ने बताया कि पति ने दोस्तों, रिश्तेदारों और गांव वालों से काफी कर्ज ले रखा था, जिसकी मुझे भी जानकारी नहीं थी। बीते 8 महीनों से हम लोग कल्याणपुर के श्यामजी पुरम में किराए के मकान में रह रहे थे। इससे पहले थाने के पास रहते थे। कविता ने बताया कि रुपए को लेकर ही ज्यादा परेशान रहते थे। मैं जब भी कुछ पूछती तो मुझसे झगड़ा करते थे। कविता के पति के कॉन्स्टेबल मान महेंद्र (30) मंगलवार को फांसी लगाकर जान दे दी थी। वह यूपी 112 में तैनात था। अब पढ़िए क्या है पूरा मामला…. तनाव के कारण कई बार एक्सीडेंट हो चुका कविता ने बताया कि 30 नवंबर को मेरी रिश्तेदारी में शादी थी, जिस कारण मैं 26 नवंबर को बच्चों के साथ मायके आ गई थी। 27 नवंबर को पति से आखिरी बार बात हुई थी, लेकिन बातचीत में परेशानी वाली बात सामने नहीं आई थी। मैंने शादी में आने के लिए पूछा, तो टाल–मटोल कर दिया। 30 नवंबर को शादी पर भी वह नहीं आए थे। तनाव के कारण कई बार मान महेंद्र का एक्सीडेंट भी हो चुका था। डेढ़ माह पहले भी उनका एक्सीडेंट हुआ था। 6 महीने से साथ में थे, कभी वह तनाव में नहीं लगा- दरोगा मुश्ताक अहमद वहीं, किदवई नगर थाने की पीआरवी–1246 में तैनात दरोगा मुश्ताक अहमद ने बताया कि कॉन्स्टेबल मान महेंद्र की करीब 6 माह से उनके साथ तैनाती थी। कभी वह तनाव में नहीं लगा। सोमवार नाइट ड्यूटी करने के बाद वह सुबह घर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन सुसाइड कर लेगा ऐसा सोचा नहीं था। अब जानिए पूरा मामला… मूलरूप से मथुरा के गोवर्धन मढ़ैरा गांव के रहने वाले मान महेंद्र की जुलाई 2018 में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पद पर ज्वाइनिंग हुई थी। वह 13 जून 2025 तक रावतपुर में तैनात थे, इसके बाद उनका ट्रांसफर डॉयल-112 में हो गया था। मौजूदा तैनाती किदवई नगर पीआरवी-1246 में थी। मान महेंद्र कल्याणपुर के श्यामजी पुरम में किराए पर पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे। 26 नवंबर को उनकी पत्नी कविता बच्चे तेजस और दीपांशु के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने मायके मथुरा के नरौली तारसी गांव गई थीं। तब से वह अकेले रह रहे थे। पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया सोमवार को कॉन्स्टेबल ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मंगलवार सुबह मकान की पहली मंजिल पर रहने वाले कल्याणपुर थाने में तैनात दरोगा इतेंद्र पाल हेलमेट लेने के लिए जब कॉन्स्टेबल के घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। सुसाइड के 13 घंटे पहले वीडियो किया पोस्ट सिपाही ने सुसाइड करने से 13 घंटे पहले एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वह कह रहा है कि रुतबा तो मरने के बाद भी मरेगा। लोग पैदल चलेंगे, हम कंधों पर। देखना जब मैं मरूंगा न तो हंसते हुए मरूंगा, क्योंकि जीते जी मैं रोया बहुत हूं। कॉन्स्टेबल मान महेंद्र के सुसाइड करने के बाद पत्नी व पिता समेत अन्य रिश्तेदार देर रात कानपुर पहुंचे, जहां कल्याणपुर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। आज कॉन्स्टेबल का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। ……………………………. ये खबर भी पढ़िए- 40 हजार के लिए दोस्त का सिर कुल्हाड़ी से काटा:न्यूड कर धड़ और सिर अलग-अलग फेंका; गोरखपुर में कातिल का कबूलनामा अंबुज ने मुझे एक अवैध पिस्टल 40 हजार रुपए में दी थी। वह खराब थी। मैंने पैसे मांगे तो विवाद हो गया। दोस्तों के साथ मिलकर बेसबॉल और डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। फिर उसे कार में डाल लिया। मैंने गला दबा कर मार डाला। फिर कार के अंदर ही कुल्हाड़ी से अंबुज की गर्दन काटकर अलग कर दी। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/mnSxNaJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply