मेरठ का चौधरी चरण सिंह विवि जो NAACकी ग्रेडिंग में तो A++है लेकिन परिसर के अंदर प्रबंधन की लापरवाही और अन्य कारणों से लगातार गलत तरीके से चर्चाओं में बना रहता है। जहां कुछ घंटों पहले से परिसर के अंदर शौचालय में डोपिंग और इस्तेमाल किए हुए इंजेक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा था तो अब हॉस्टल का भी एक वीडियो प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करता दिखाई दे रहा है। हाॅस्टल में कमरों के पास कचरे का ढ़ेर वायरल वीडियो विवि के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्टल का बताया जा रहा है, जिसमे दिख रहा है कि सिंक के आसपास पानी फैला है और ब्लॉकेज होने के कारण सिंक में भी पानी भरा दिख रहा है। साथ ही उसी के बराबर में भारी मात्रा में कचरा भी पड़ा दिख रहा है। जिस हॉस्टल में सैकड़ों की संख्या में छात्र रहते है उसमे इस प्रकार की सफाई व्यवस्था प्रबंधन पर सवाल खड़े करती है। छात्रों की सेहत से हो रहा खिलवाड़ जिले भर में जहां संक्रमण से बीमार होने वाली बीमारियों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है तो वहीं हॉस्टल में ऐसी सफाई व्यवस्था भी सीधे तौर पर उसमे रहने वाले छात्रों की सेहत से खिलवाड़ को दिखाता है। सभी छात्र इन हॉस्टलों में रहने की एक फीस भरते हैं उसके बाद भी उनको प्रर्याप्त सुविधा नहीं मिलती है।
https://ift.tt/mnH6GRd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply