हापुड़ में साइबर अपराधों पर लगाम कसने और पीड़ितों को त्वरित राहत दिलाने के लिए मेरठ परिक्षेत्र में व्यापक स्तर पर प्रभावी कार्रवाई की गई है। डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी के निर्देशन में 1 अप्रैल 2025 से 7 दिसंबर 2025 तक चले विशेष अभियान में मोबाइल नंबर, IMEI, म्यूल बैंक खातों और साइबर फ्रॉड मामलों पर कड़ा प्रहार किया गया। एनसीआरपी (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) पर दर्ज शिकायतों के आधार पर 2001 मोबाइल नंबर और 259 IMEI नंबर ब्लॉक किए गए। यह कार्रवाई मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जनपदों में की गई। इसके अलावा प्रतिबिम्ब पोर्टल पर चिह्नित 761 संदिग्ध मोबाइल नंबरों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। म्यूल खातों पर सख्ती, 10.5 करोड़ रुपए फ्रीज साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले म्यूल बैंक खातों पर भी सख्त रुख अपनाया गया। कुल 1286 म्यूल खातों की पहचान की गई, जिनमें से 290 खातों को डेबिट फ्रीज कराया गया। इन खातों में मौजूद 10.5 करोड़ रुपए की धनराशि लीन/फ्रीज कराई गई है, जिससे पीड़ितों को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ी है। ₹5 लाख से अधिक के मामलों में 90 एफआईआर ₹5 लाख या उससे अधिक की धनराशि वाले मामलों में 90 एफआईआर दर्ज की गईं। वहीं एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज कुल 7805 शिकायतों का निस्तारण किया गया, जो साइबर अपराधों में त्वरित कार्रवाई का संकेत है। 1814 साइबर जागरूकता कार्यक्रम कार्रवाई के साथ-साथ जनजागरूकता पर भी विशेष ध्यान दिया गया। मेरठ परिक्षेत्र में 1814 साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें स्कूलों, बस स्टैंड, गांवों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को फिशिंग, फेक लोन ऐप, डिजिटल अरेस्ट, संदिग्ध कॉल और ऐप्स से बचाव की जानकारी दी गई। डीआईजी के निर्देश, पीड़ितों को राशि लौटाने पर जोर डीआईजी मेरठ रेंज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त हर शिकायत का समयबद्ध निस्तारण किया जाए, म्यूल खातों पर तुरंत कार्रवाई हो और फ्रीज की गई धनराशि को न्यायालय के आदेश से पीड़ितों को वापस दिलाने के प्रयास तेज किए जाएं। पुलिस की अपील पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत NCRP पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।
https://ift.tt/3Ct02F7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply