मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज में अब अगर किसी स्टाफ द्वारा परिसर के अंदर घूमने वाले आवारा कुत्तों को खाना खिलाता पायसा जाएगा तो उसका आवंटन तत्काल प्रभाव से रद कर दिया जाएगा। ऐसा एक आदेश कॉलेज के प्राचार्य द्वारा जारी किया गया है। बड़ी संख्या में आते हैं लोग प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में बने हॉस्पिटल में भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं जिनके साथ छोटे बच्चे भी होते हैं। ऐसे में ये कुत्ते इनको नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसा न हो इसलिए यह आदेश दिया गया है। कुत्तों के काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुत्तों को खाना देने से बदलेगा उनका स्वभाव- धर्मपाल सिंह मेरठ पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हम उस संस्कृति को मानते हैं जहां पहली रोटी गाय को और आखिरी रोटी कुत्ते को दी जाती है। जहां तक आक्रमक होने का सवाल है तो अगर उनको भर पेट खाना नहीं मिलेगा तो कुत्ता आक्रमक होगा ही। अगर हम सभी उनको खाना देंगे तो उनका स्वभाव शांत होगा। इसके बाद वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। मेस के ठेकेदारों पर हो कार्रवाई- विनीत चपराणा छात्र नेता विनीत चपराणा ने कहा कि जिस प्रकार यह आदेश प्राचार्य द्वारा जारी किया गया है। उसी प्रकार जो बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें कुत्ते खाने की प्लेट चाट रहे थे उसमें भी कार्रवाई होनी चाहिए। तत्काल प्रभाव से मेस के ठेकेदार, हॉस्टल वार्डन और सिक्योरिटी इंचार्ज पर भी कार्रवाई करनी चाहिए।
https://ift.tt/PrAEYfJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply