मेरठ में जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने इस्माइल नेशनल महिला (पीजी) कॉलेज और रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, बायोमेट्रिक व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह और विद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा। यह निरीक्षण यूपीपीएससी सहायक अध्यापक (टीजीटी) प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों का हिस्सा है। परीक्षा का पहला चरण 6-7 दिसंबर 2025 को और दूसरा चरण 17-25 जनवरी 2026 को निर्धारित है। प्रवेश पत्र 26 नवंबर 2025 को जारी किए जाएंगे।
https://ift.tt/TeJ19sr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply