DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ में 5 डिग्री गिरा रात का तापमान:दिन में धूप से मिल रही राहत, दो दिन बाद फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर

दिसंबर की शुरुआत होते ही मेरठ में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया हैं। रविवार की रात मेरठ ने इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की। न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री से गिरकर 5.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं दिन का तापमान अभी स्थिर है, लेकिन सुबह और देर शाम की ठिठुरन लोगों को तेज़ी से महसूस होने लगी है। तापमान में बड़ी गिरावट, धूप बनी सहारा बीते दो दिनों से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था, लेकिन रविवार को पारा अचानक आधा होकर 5.2 डिग्री पर पहुंच गया। सोमवार को सुबह से ही खिली धूप निकल आई, जिससे लोग गर्माहट पाने के लिए पार्कों और छतों पर बैठे नजर आए। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर के पहले ही दिन ठंड ने जिस अंदाज़ में दस्तक दी है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। मौसम वेधशाला के अनुसार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के अनुसार दिन में अधिकतम तापमान 25.2°सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 5.2°सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि तापमान में और गिरावट होगी तथा सप्ताहभर ठंड का प्रकोप तेज़ी से बढ़ेगा। दो दिन बाद फिर बढ़ा प्रदूषण सोमवार को दिनभर हवा की गति कम रहने से शहर में प्रदूषण का स्तर फिर चढ़ गया। मेरठ का कुल एक्यूआई 269 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में शामिल है। इस से पहले दो दिनों तक इसमे गिरावट दर्ज होने के साथ साथ यह स्तर 200 से भी नीचे आ गया था। शहर के प्रमुख इलाकों में एक्यूआई गंगानगर: 224 जयभीम नगर: 282 पल्लवपुरम: 300 बेगमपुल: 291 दिल्ली रोड: 298


https://ift.tt/xaIjrBH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *