मेरठ के ब्रहमपुरी थाना के भगवतपुरा में बुधवार रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना पर सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। वहीं अारोपी छोटे भाई को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। भगवतपुरा में विषपाल वर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। विषपाल की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उनके 3 बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा दिग्विजय अपने परिवार के साथ अलग रहता है। बीच वाला बेटा सचिन अौर छोटा बेटा दीपक दोनों अपने पत्नी, बच्चों के साथ यहीं एक मकान में रहते हैं। बुधवार रात 9 बजे छोटे बेटे दीपक ने अपने बड़े भाई सचिन को चाकू मार दिया। घायल हालत में परिजन सचिन को जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात 9 बजे के आसपास हुई वारदात बताया कि बुधवार को दोनों भाई अपने परिवार के साथ थे। तभी अचानक दोनों में प्रापर्टी बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ। लंबे समय से दोनों भाइयों में संपत्ति विवाद चल रहा था। तभी छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। उसके पेट में चाकूओं से कई वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। परिजन सचिन को खून से लथपथ हालत में पीएल शर्मा जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सचिन के हैं 3 बच्चे सचिन की पत्नी शिवानी है। 12 साल पहले सचिन और शिवानी की शादी हुई थी। शिवानी का मायका दिल्ली का है। दोनों के तीन बच्चे वासु वर्मा 13, बेटी कीर्ति -11 साल व सबसे छोटा बेटा हन्नू 3 साल का है। मृतक सचिन सराफा बाजार में ज्वैलरी का काम करता था। जबकि आरोपी छोटा भाई मेरठ की ही किसी फैक्ट्री में काम करता है। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी दीपक उर्फ कुक्कू की पत्नी का नाम पूजा है। जो मेरठ तहसील इलाके की रहने वाली है। दोनों की 8 साल पहले शादी हुई थी। मृतक सचिन के सबसे बड़े भाई दिग्विजय के बेटे मयंक वर्मा की अभी 30 नवंबर को ही शादी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच हत्या हो गई और शादी का पूरा माहौल खराब हो गया।
https://ift.tt/co7jMP6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply